---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, April 19, 2025

अपनी विरासत को सहेंजे: दून पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया जिला संग्रहालय का भ्रमण


शिवपुरी-
विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी संस्कृति एवं सांस्कृतिक विरासत को जानने के लिए जिला संग्रहालय शिवपुरी का भ्रमण किया। संग्रहालय का प्रवेश द्वारा चुडैल छाप शैलाश्रय के स्थापत्य की प्रतिकृति के रूप में भव्यता के साथ बनाया गया है। यहां आदि मानव,बृम्ही लिपि व पेंटिग (चित्र) आकर्षण का केन्द्र है। द्वितीय शती ई.पू. का यह शैलाश्रय टुण्डा भरका खो माधव नेशनल पार्क में स्थित है। शिवपुरी जिला संग्रहालय में सैंक?ों वर्ष पहले की स्थापत्य कला,मूर्तिकला, अस्त्र-शस्त्र,साज-सामान का संग्रह है जिससे हमें अतीत की सामाजिक,आर्थिक परिस्थितियों से रूबरू होने का अवसर मिलता है। 

अखलाक खान ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि संग्रहालय में रखे गए दस्तावेज,मूर्तियां एवं अन्य सामग्री हमें अपने इतिहास को सही रूप मे जानने का अवसर देते हैं व उनका वैज्ञानिक विश्लेषण कर सुन्दर भविष्य का निर्माण करने को प्रेरित करते है। दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने संदेश दिया कि अतीत को समझने के लिए संग्रहालय का भ्रमण कर कलाकृतियों व प्राचीन अभिलेखों का अध्ययन कर शिवपुरी जिले के गौरवशाली इतिहास एवं संस्कृति की जानकारी मिलती है। हमें इनका सम्मान व संरक्षण करना चाहिए। म्यूजियम में शिवपुरी, बैराढ़, नरवर, कोलारस,बदरवास,खनियाधाना के क्षेत्रों से प्राप्त कलाकृतियों का संग्रह हैं। इन्हें देखकर छात्र-छात्राऐं हैरत में पढ़, गए कि उस समय मानव द्वारा किस तरह बनाया गया होगा। छात्रों ने जिज्ञासावश अनेक सवाल किए जिनकें संतोषजनक जबाव संग्रहालय के अधिकारीगण द्वारा दिए गए।

No comments:

Post a Comment