---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 5, 2020

छात्रों को शिक्षा के साथ रोजगार देने की अनुकरणीय पहल की है एसआरसी प्रा.आईटीआई ने: नितिन कुमार


एसआरसी प्रा.आईटीआई में एक्टिव प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ

शिवपुरी- स्कूल के बाद यदि शिक्षा प्राप्ति के साथ रोजगार हासिल हो तो इसके लिए आईटीआई से और कोई बेहतर कार्य नहीं मेरे ख्याल से ऐसे में यदि शिक्षा और रोजगार दोनों ही साथ मिले तो इसके लिए छात्रों को शिक्षा और रोजगार की अनुकरणीय पहल करने वाला एसआरसी प्रा.आईटीआई बधाई का पात्र है कि यहां शिक्षा और रोजगार दोनों का समन्वय बने इसके लिए यहां एक्टिव प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ किया गया है निश्चित रूप यह आत्मनिर्भर भारत में मील का पत्थर साबित होगी। उक्त विचार व्यक्त किए शा.औ.प्र.संस्थान (आईटीआई)प्राचार्य नितिन कुमार (मंदसौर वाले) ने जो स्थानीय एसआरसी प्रा.आईटीआई में एक्टिव प्लेसमेंट सेल के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान संस्थान के श्री मरकाम सर व एसआरसी प्रा.आईटीआई संस्थान के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता, अंचल गुप्ता भी मौजूद रहे।

जिले की प्राईवेट आईटीआई में निरंतर आगे बढऩे की सोच के साथ कार्य कर रही एस.आर.सी. प्राईवेट आईटीआई ने आज एक और नया कदम इस दिशा में बढ़ा दिया है। प्राईवेट आईटीआई की श्रेणी में एस.आर.सी. प्राईवेट आईटीआई में आज जिले के पहले एक्टिव प्लेसमेंट सेल का शुभारंभ नितिन कुमार मंदसौर वाले प्राचार्य शा.औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ। इस दौरान संस्थान के संचालक राजकुमार गुप्ता  व डायरेक्टर अंचल गुप्ता भी मौजूद रहे। साथ ही इस इस एक्टिव प्लेसमेंट सेल के शुभारंभ के अवसर पर 4 पूर्व छात्र-छात्राओं को प्राइवेट सेक्टर की एक प्रसिद्ध कंपनी एमेजोन पे में नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये गये। 

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर अंचल गुप्ता ने कहा कि एसआरसी आईटीआई को संचालित करने का हमारा उद्देश्य ना केवल छात्र-छात्राओं को शिक्षित करना है बल्कि छात्रहित एवं राष्ट्रहित में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु उन्हें रोजगार भी प्रदान करना भी हमारा दायित्व है। इसके लिए एसआरसी प्रा.आईटीआई ने कई प्रसिद्ध कंपनियों जेसे सी.आई.आई., एमेजोन तथा अन्य कई कंपनियों के साथ एम.ओ.यू. भी हस्ताक्षरित किये है जिसके कारण अब एस.आर.सी. प्रा.आईटीआई के छात्र-छात्राओं को कोर्स पूरा करने के बाद रोजगार दिलाने का 100 प्रतिशत आश्वासन देने में समर्थ हो गया है तथा एसआरसी प्रा.आईटीआई इस प्रकार की पहल करने वाला जिले का पहला प्राईवेट आईटीआई बन गया है। इस प्लेसमेंट सेल का प्रभार संस्था के ही सदस्य आकाशदीप कटियार को सौंपा गया है।

सबका साथ-सबका विकास की परिकल्पना को साकार करने का प्रयास

इस प्लेसमेंट सेल के प्रमुख आकाशदीप कटियार द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि हमारा उद्देश्य सबका साथ-सबका विकास की परिकल्पना को साकार करते हुए अधिकतम छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है और इस कार्य हेतु एस.आर.सी. प्राईवेट आईटीआई और उसका प्लेसमेंट सेल सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नितिन कुमार (मंदसौर वाले), आलोक श्रीवास्तव ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी, शा.औ.प्रा.संस्थान शिवपुरी व अन्य गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बन्धु मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के संचालन में संस्था के सदस्यों हरीश कुमार प्रजापति प्राचार्य एसआरसी प्रा.आईटीआई, आकाशदीप कटिया उप प्राचार्य, अरूण भार्गव स्टेनो एचओडी, कमलकिशोर सेन, सौरभ सिन्हा, कुं.बबीता शर्मा, कुं.शना खान, निर्मल बाथम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

No comments: