कोरोना काल में बच्चों के बीच पहुंचा रोटरी राईजर्स क्लब, बांटी उपयोगी सामग्रीशिवपुरी-बच्चें भी खिलौने, टॉफी, पोप्स और खेलकूद वाला जीवन चाहते है ऐसे में उन्हें यदि यह सुविधा घर बैठे ही मिल जाए और सेवाभाव के नाते हम भी अपना दायित्व इन बच्चों के साथ निभाए इसलिए बच्चों का जीवन कोमल होता है और उनके साथ वक्त बिताया जाए, इसे लेकर रोटरी राईजर्स क्लब के साथी शहर के उन निचले क्षेत्रों में पहुंचे जहां गरीब, निर्धन और निराश्रित बच्चे मदद की आस करते है इन परिवारों के बीच पहुंचकर रोटरी राईजर्स क्लब द्वारा वस्त्र, पॉप्स, केक्स व परिजनों को 500 की संख्या में नि:शुल्क मास्क का वितरण किया।
यह जानकारी दी रोटरी राईजर्स क्लब के अध्यक्ष अंकित भसीन ने जिन्होंने अपने रोटरी राईजर्स साथियों के साथ शहर की महल सरांय, फक्कड़ कॉलोनी, मदकपुरा, बड़ा गांव आदि क्षेत्रों में पहुंचकर बच्चों केसाथ वक्त बिताया और उन्हें 500-500 की संख्या में केक्स व पॉप्स का वितरण किया साथ ही जिन बच्चों के तन पर कपड़े नहीं थे उन्हें मौके पर ही वस्त्र प्रदान कर पहनाए गए। इस तरह रोटरी राईजर्स क्लब ने बच्चों और निराश्रितों की सेवा का पुण्य कार्य श्राद्ध पक्ष के दिनों में किया।
ऐसे में इन परिवारों से मिलकर उनके सुख-दु:ख को जाना और सभी के साथ मिलकर समय बताया साथ ही उपयोगी सामग्री बांटकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रोटरी राईजर्स क्लब के सचिव पौरूष मित्तल, दीपेश अग्रवाल, नरेन्द्र पवैया, दिनेश गोयल, गौरव बंसल, जितिन गुप्ता, गौरव शिवहरे, मुकेश गौड़, विकास सिंह व शैलेन्द्र गर्ग शामिल रहे जिन्होंने इस सेवा कार्य में सहयोग प्रदान करते हुए अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment