---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 7, 2020

फैशन व मॉडल वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने सीखे पर्सनालिटी टिप्स


शिवपुरी
। फैशन ग्रुमिंग वर्कशॉप की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को साप्ताहिक क्लास का आयोजन ओमकार इवेंट के सौजन्य से कमलागंज स्थित कैरियर ग्लो सेंटर पर आयोजित किया गया। जिसमें हमे अपनी पर्सनलिटी के आधर पर ड्रेस चयन कैसे करना यह गु्रमिंग टिप्स मेडम एकता शर्मा द्वारा बताया गया। 

साथ ही प्रतिभागियों ने रैंप वॉक व डांस की प्रैक्टिस भी की। इन प्रतिभागियों में समीर खान, आर्यन सिंह, राजवीर राठौर, अभिषेक म्हदुले, सम्यक जैन, शिवम राठौड़, मोनू नामदेव(डांस कोरियोग्राफर),बिंदु जाट, शालिनी तिवारी, मुस्कान राजपूत, अनन्या पुरोहित, शिवानी लहरिया, तानिया जाफरी शामिल है जिनके द्वारा वर्कशॉप में शिवपुरी फैशन आइकॉन 2021 की तैयारी करबाई जा रही है। 

साथ ही फ्री सेमिनार में मोटिवेशनल व हेल्थ इम्युनिटी के साथ योग मेडिटेशन भी नि:शुल्क क्लास दी जा रही है। इस दौरान प्रतिभागियों की कई जिज्ञासाओं का समाधान भी वर्कशॉप में किया गया और कई तरह की अलग-अलग टिप्सें देकर किस तरह बेहतर स्वास्थ्य व अपनी प्रतिभा को निखारा जा सकता है इस संदर्भ में जानकारी भी दी गई। यह वर्कशॉप ओमकार इवेन्ट्स के बैनर तले डायरेक्टर राम गुप्ता के निर्देशन में की जा रही है।

No comments: