---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 7, 2020

ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आधुनिक तरीके से किया गया शिक्षकों का सम्मान

बच्चों ने ग्रीटिंग  कार्ड, डांस, क्ले मॉडलिंग बनाकर शिक्षकों की शिक्षा के प्रति जताया आभार





शिवपुरी-कोरोना काल के बीच इस बार ऑनलाईन के इस युग में ईस्टर्न हाईट्स स्कूल के बच्चों ने भी अपने गुरूजनों शिक्षकों का आधुनिक पद्वति से शिक्षक सम्मान समारोह का आयेाजन किया। जानकारी देते हुए ईस्टरर्न हाईट्स स्कूल के संचालक सुबोध आरोरा व प्राचार्य नीलम अरोरा ने बताया कि शिक्षक दिवस हर छात्र छात्राओं के जीवन में बेहद खास होता है यही कारण है कि शिक्षक को माता और पिता के बाद जीवन में सबसे अहम दर्जा प्राप्त है, 


शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा है। यही वजह है कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। सन 1962 से शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जा रहा है परंतु इस साल कोरोना महामारी की वजह से इस दिन को शहर के प्रतिष्ठित ईस्टर्न हाइट्स पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा इसे अपने नए आधुनिक ऑनलाइन तरीके से मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने-अपने तरीकों से शिक्षकों का अभिवादन किया, 

जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के ग्रीटिंग काड्र्स, डांस, क्ले मॉडलिंग टीचर जैसी विभिन्न आकृतियां बनाई गई एवं अपने शिक्षकों का अभिवादन किया गया। स्कूल संचालक सुबोध अरोरा एवं प्राचार्या श्रीमती नीलम अरोरा मैम बच्चों द्वारा मनाए गए शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को देखकर उत्साहित हुए एवं सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

No comments: