---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 7, 2020

युवा कवि डॉ.अखिल बंसल स्मृति में अपना घर आश्रम परिसर में रोपे गए पौधे




शिवपुरी-
शहर के युवा समाजसेवी, चिकित्सक और कवि डॉ.अखिल बंसल की चतुर्थ पुण्यतिथि उनके पिता डॉ.डी.के.बंसल के द्वारा एबी रोड़ स्थित शॉरदा सॉल्वेन्ट के समीप अपना घर आश्रम के नवीन निर्माणाधीन आवासी परिसर प्रांगण में पौधरोपण कर मनाई गई। इस दौरान डॉ.अखिल बंसल के चित्र पर उपस्थितजनों द्वारा सर्वप्रथम पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात डॉ.अखिल बंसल की अल्पायु में किए गए उनके समाजसेवा, कविकार होने की प्रेरणा और सादगी पूर्ण जीवन जीने के बारे में मौजूद वक्ताओं ने अपने शब्दों में माध्यम से प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर डॉ.अखिल बंसल के पिता डॉ.डी.के.बंसल ने इस पुण्य स्मृति को अपना घर आश्रम को समर्पित कर कहा कि प्रभुजियों की सेवा भी भगवान के रूप में की जाती है और कहीं ना कहीं इनकी सेवा ईश्वरीय कृपा का प्रतिफल है और आज अखिल जहां भी जिस भी युग और दुनिया व रूप में है निश्चित रूप से वह अपनी सादगी की पहचान के लिए हमेशा पहचाना जाएगा, भविष्य में भी डॉ.अखिल स्मृति में अनेकों कार्यक्रम अपना घर आश्रम में निवास करने वाले प्रभुजियों के बीच किए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान अपना घर आश्रम के वित्तीय कोषाध्यक्ष गोविन्द बंसल ने डॉ.डी के बंसल के इस आयोजन की सराहना की जहां अपना घर आश्रम के इस नवीन प्रांगण में रोपे गए 51 पौधे भविष्य में वृक्ष बनकर यहां रहने वाले प्रभुजियों के छांव तो प्रदान करेंगें ही साथ ही ऑक्सीजन के माध्यम से उन्हें प्राणवायु भी देंगें। 

इस अवसर पर उपस्थितजनों द्वारा अपना घर आश्रक के परिसर में 51 पौधे विभिन्न प्रजातियों के डॉ.अखिल बंसल स्मृति में रोपे गए। इस पौधरोपण में अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल, सचिव शीतलचंद जैन सहित वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार आलोक एम.इंदौरिया, डॉ.एच.पी.जैन, रिंकेश अग्रवाल व अपना घर आश्रम के कैलाश शर्मा, संयोजक गौरव जैन, कोषाध्यक्ष गोविन्द बंसल, उपाध्यक्ष प्रकाश गोयल, भगवान लाल सिंघल आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments: