शिवपुरी-अवैध रूप से रेत के हो रहे कारोबार की सूचना जब अमोलापठा पुलिस चौकी प्रभारीको लगी तो उन्होंने तत्काल मुखबिर की सूचना पर दबिश दी जहां अवैध रूप से रेत से भरकर जा रही ट्रेक्टर ट्रॉली को देखा और जब उसे पकडऩे का प्रयास किया तो गढ्ढे में ट्रॉली फंस गई और चालक ने टे्रक्टर से उसे अलग कर ट्रॉली को वहीं छोड़कर ट्रेक्टर लेकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने ट्रॉली व उसमें भरी रेत को जब्त करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी आमोलपठा उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गनेशखेडा की पुलिया के पास एक ट्रैक्टर रेत से भरी हुई ट्रॉली के साथ कहीं जाने की तैयारी में है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर चौकी प्रभारी मय फोर्स के उक्त स्थान पर पहुंचे तो पुलिया के नीचे नाले के पास एक रेत में भरा हुआ ट्रैक्टर दिखा जिसे फोर्स की मदद से पकडऩे के लिए दौड़े तो ट्रैक्टर चालक नाले और गड्डे होने के कारण ट्रैक्टर को लेकर कच्चे रास्ते से खेतों की तरफ भाग गया।
उक्त ट्रॉली में अवैध रेत भरी होने के कारण अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध धारा 379 आईपीसी और 4(1), 21(1) खान एवम् खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है।
No comments:
Post a Comment