इंदौर से आए समाजसेवी शिवप्रकाश रियार ने समाजजनों से की सौजन्य भेंट
शिवपुरी- ग्वाल समाज इंदौर में समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत अखिल भारतीय ग्वाला गवली यादव समाज के सेवक और समाज में जागृति फैलाकर समाज संगठन की भावना से प्रकाशित ग्वाला-जन-जागरण समाचार पत्र का अनावरण जिला मुख्यालय शिवपुरी पर गत दिवस किया गया। यहां स्थानीय ग्वाल समाज के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान गोपाल यादव होटल पर समाज बन्ध्ुाओं के साथ समाचार पत्र का अनावरण किया गया। इस अवसर पर इंदौर से आए शिवप्रकाश रियार के साथ अन्य दो साथी प्रतिनिधि भी मौजूद रहे जिनका आत्मीय स्वागत ग्वाल समाज सकल (पंच) शिवपुरी के दीवान धनीराम कछवाए दीवान की मौजूदगी में संस्था अध्यक्ष राजू यादव मोहनियां (ग्वाल), कार्य.अध्यक्ष सचिव मदन मोरिया, गोपाल यादव कछवाए, सह सचिव प्रभात पडऱया, समाज के पार्षद राजा यादव कछवाए, राम यादव रियार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान समाजजनों के साथ इंदौर से शिवप्रकाश रियार सहित अन्य प्रतिनिधियों ने समाजजनों और समाज का परिचय प्राप्त करते हुए सामाजिक रूप से संगठित होने का आह्वान किया साथ ही बताया कि आगामी समय में उज्जैन में अभा ग्वाला गवली यादव समाज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठन को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी समाजजनों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया। इसके साथ ही ग्वाला जन-जागरण के रूप में शिवपुरी जिले के लिए प्रतिनिधि के रूप में पत्रकार राजू यादव (ग्वाल) को समाचार पत्र संचालन को लेकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही सभी समाजजनों से भी आग्रह किया कि हरेक समाज बन्धु समाचार पत्र ग्वाला जन-जागरण से जुड़कर समाज के दूर-सुदूर क्षेत्रों में निवासरत समाजनाजों के विचार, लेख, व्यावसाय, विज्ञापन आदि के माध्यम से संपर्क करते हुए जुड़े और राष्ट्रीय नेतृत्व को सशक्त बनाने में योगदान प्रदान करें। इस दौरान इंदौर से आए समाज बन्धुजनों को स्नेहभोज गोपाल यादव होटल की ओर से कराया गया और सभी का शॉल-श्रीफल एवं पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment