शिवपुरी-शिवपुरीे के नवनियुक्त जिलाधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा सीआईएटी स्कूल, सीआरपीएफ के प्राचार्य मूलचंद पवार पीएमजी आईजीपी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की गई तथा कोविड.19 से लड़ाई पर चर्चा की गई। सीआरपीएफ के कैंप में बने कोविड.19 हेतु क्वॉरेंटाइन सेंटर तथा अस्पताल का भ्रमण किया गया तथा सीआरपीएफ द्वारा किए गए प्रबंधों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर संस्थान के कमांडेंट सुरेश कुमार यादव, अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया, एसडीएम अरविन्द वाजपेयी व जिला अस्पताल शिवपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मासहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर अक्षण कुमार सिंह ने सीआईएटी परिसर का भ्रमण कर वहां की वस्तुस्थिति को जाना और आतंकवाद निरोधी दस्ते व ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी भी हासिल की साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने सीआरपीएफ परिसर के साफ-स्वच्छ और हरित वातावरण को देखते हुए इसे प्रकृति पर्यावरण संरक्षण का अनूठा उदाहरण भी बताया।
इस दौरान आईजी मूलचंद पंवार ने संस्थान में कार्यरत गतिविधियों के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया साथ ही बताया कि किस प्रकार से संस्थान में प्रशिक्षण, संस्थान की अन्य सेवागतिविधियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संस्थान परिसर की प्रशंसा की और प्रसन्नता जाहिर की।
No comments:
Post a Comment