शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा उप.चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी बैराढ़, निरी.सतीश सिंह चैहान द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ बैराढ़, माता बीलबरा, खालसा, रामगढ़, ऐनपुरा आदि क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में, थाना प्रभारी पोहरी निरी.तिमेश छारी द्वारा ग्राम अतबेही, बीलवरा, भगवासा, नैनोटा आदि ग्रामों में, थाना प्रभारी करैरा मनीष शर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम सुनारी, देहला आदि क्षेत्रों में, थाना प्रभारी नरवर उनि उपेंद्र दुबे द्वारा नरवर, मगरोनी, नारायणपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गांव एवं कस्बों के मुख्य मार्गो से होकर निकला गया। उपचुनाव में लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करने के साथ कोरोना से बचाव हेतु फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइस दी।
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा उप.चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी बैराढ़, निरी.सतीश सिंह चैहान द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ बैराढ़, माता बीलबरा, खालसा, रामगढ़, ऐनपुरा आदि क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केन्द्रों में, थाना प्रभारी पोहरी निरी.तिमेश छारी द्वारा ग्राम अतबेही, बीलवरा, भगवासा, नैनोटा आदि ग्रामों में, थाना प्रभारी करैरा मनीष शर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम सुनारी, देहला आदि क्षेत्रों में, थाना प्रभारी नरवर उनि उपेंद्र दुबे द्वारा नरवर, मगरोनी, नारायणपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लेग मार्च पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा गांव एवं कस्बों के मुख्य मार्गो से होकर निकला गया। उपचुनाव में लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील करने के साथ कोरोना से बचाव हेतु फेस मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइस दी।
No comments:
Post a Comment