शिवपुरी/करैरा-सरकारे आती जाती रहती है लेकिन कांग्रेस ने तो सरकार आते ही गरीबों के प्रति दुर्भावना पूर्ण रवैया अपनाते हुए उनसे दुश्मनी निकालना शुरू कर दी थी ए भाजपा सरकार में गरीबों के लिए जो हितकारी योजनाएं लागू की गयी थी उन्हें कांग्रेस सरकार में बंद कर दिया गया ! ये बात भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने करेरा विधानसभा के टीलाए सिरसोना में आयोजित जनसंपर्क के दौरान कही ! श्री बाथम ने भाजपा प्रत्याशी जशवंत जाटव के जनसंपर्क के दौरान नुक्क? सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार अपनी कार्यशैली के चलते गिरी है ! कांग्रेस ने वचनपत्र में जो वादे किये थे वो नहीं निभाए जा रहे थे इससे परेशान होकर सिंधिया जी और उनके साथियों ने अपने क्षेत्र के विकास और जनता के सम्मान के लिए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया परिणाम स्वरूप झूठ और भ्रष्टाचार कि बैसाखी पर ख?ी कांग्रेस कि लूली लंगडी सरकार गिर गयी !
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार बनते ही उन्होंने बदले एवं द्वेष की भावना से काम करना शुरू कर दिया जिसके परिणाम स्वरूप जनता परेशान हो गयी। कमलनाथ जी गरीब जनता ने तुम्हारा क्या बिगा?ा था जिसके चलते गरीबों को मिलने वाले क?न द?न के पैसे तक तुम्हारी सरकार ने बंद कर दिए ! कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा किया
कर्जमाफी हुई नहीं उलटे नियमित किसान भी डिफाल्टर हो गए ! किसानों को ना तो खाद मिल पाया न ही बीज ए इतना ही नहीं कमलनाथ ने युवाओं से बेरोजगारी भत्ते के नाम पर झूठ बोला ! श्री बाथम ने आगे कहा कि हमारा उद्देश्य प्रदेश के किसान को फसल का सही दाम दिलवाना एवं खेती को लाभ का धंधा बनाना हैं ! हम मुफ्त में कुछ नहीं देना चाहते लेकिन युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ! हम समृद्ध मध्यप्रदेश कि बात करते हैं जबकि कांग्रेस इस प्रदेश के युवाओं को अपाहिज बनाना चाहती है ! उन्होंने आगमी 3 नवंबर को होने वाले इस चुनावी महासमर में ग्रामीणों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जशवंत जाटव के पक्ष में मतदान कर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ मजबूत करने कि अपील की। जनसंपर्क के दौरान प्रमुख मार्गों पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया !
No comments:
Post a Comment