कैंडल मेकिंग डेकोरेशन कंपटीशन, पोएम रेसिटेशन, मास्टर शेफ कंपटीशन(नॉन फायर), रंगोली मेकिंग, ओरिगामी कंपटीशनशिवपुरी-हमारा देश भारत एक त्योहारों का देश है जहां विभिन्न प्रकार के त्योहार मनाए जाते हैं दिवाली भी इन्हीं में से एक प्रमुख त्योहार है दिवाली का त्यौहार, प्रमुख रूप से छोटे बच्चों और सभी लोगों को अत्यधिक प्रिय होता है। ईस्टर्न हाईट्स विद्यालय के संचालक सुबोध अरोरा व प्राचार्य श्रीमती नीलम अरोरा द्वारा इसी क्रम में बच्चों एवं छात्रों के उत्साहवर्धन एवं दिवाली सेलिब्रेशन के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें दिया एवं कैंडल मेकिंग डेकोरेशन कंपटीशन, पोएम रेसिटेशन, मास्टर शेफ कंपटीशन(नॉन फायर), रंगोली मेकिंग, ओरिगामी कंपटीशन कराए गए।
इन सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी रूचि के अनुसार भाग लिया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। छात्रों द्वारा अपने प्रदर्शन के दौरान बनाए गए छोटे-छोटे वीडियोस और फोटोस को अपने क्लास के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर भेजा गया एवं इसके उपरांत स्कूल जजेस और प्रबंधन कमेटी ने विभिन्न वर्गों एवं श्रेणियों में विजेताओं के नामों की घोषणा की। नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को करते हुए जो उत्साह एवं रुचि दिखाई है इसके लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलम अरोरा एवम संचालक सुबोध अरोरा द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई एवं बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के यह बने विजेता
ईस्टर्न हाईट्स विद्यालय द्वारा दीपावली पर्व को लेकर बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में श्रेष्ठ से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रतिभागी विजयी पुरूस्कारों के लिए चयनित हुए। इन प्रतियोगिता में भाग लेने के जो विजेता चुने गए उनमें प्रतियोगिता दीया और कैंडल मेकिंग कंपटीशन में आरव गोयल, दक्षअंश मांझी, तनिष्क सोनी, अंशिका गोयल, डॉली जैन, आराध्या सिंह, अद्विक त्रिवेदी, ध्यानेश शर्मा, वंश धाकड़, आराध्य धाकड़ बने जबकि पोएम रेसी टेसन में निहित भसीन, राममिलन शर्मा, बंसल गुप्ता, अमित गुप्ता चुने गए, प्रतियोगिता मास्टर सेफ कंपटीशन में निशित अग्रवाल, अद्विक हिंवार, आर्या अग्रवाल, कुशाग्र मंगल, माहिर नागपाल, नमन राठी, अंशिका गुप्ता गुप्ता एवं रंगोली कंपटीशन में अर्चिता वर्मा, अवनी श्रीवास्तव, रही वर्मा, एल्मा अब्बास, नाविका श्रीवास्तव, यशश्वी चौधरी आदि विजेता बने। इन सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने स्थान सुरक्षित किए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के यह बने विजेता
ईस्टर्न हाईट्स विद्यालय द्वारा दीपावली पर्व को लेकर बच्चों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में श्रेष्ठ से श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रतिभागी विजयी पुरूस्कारों के लिए चयनित हुए। इन प्रतियोगिता में भाग लेने के जो विजेता चुने गए उनमें प्रतियोगिता दीया और कैंडल मेकिंग कंपटीशन में आरव गोयल, दक्षअंश मांझी, तनिष्क सोनी, अंशिका गोयल, डॉली जैन, आराध्या सिंह, अद्विक त्रिवेदी, ध्यानेश शर्मा, वंश धाकड़, आराध्य धाकड़ बने जबकि पोएम रेसी टेसन में निहित भसीन, राममिलन शर्मा, बंसल गुप्ता, अमित गुप्ता चुने गए, प्रतियोगिता मास्टर सेफ कंपटीशन में निशित अग्रवाल, अद्विक हिंवार, आर्या अग्रवाल, कुशाग्र मंगल, माहिर नागपाल, नमन राठी, अंशिका गुप्ता गुप्ता एवं रंगोली कंपटीशन में अर्चिता वर्मा, अवनी श्रीवास्तव, रही वर्मा, एल्मा अब्बास, नाविका श्रीवास्तव, यशश्वी चौधरी आदि विजेता बने। इन सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में शामिल होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने स्थान सुरक्षित किए।
No comments:
Post a Comment