शिवपुरी। छर्च थाना पुलिस ने न्यायालय के बाउंडओवर का उल्लंघन करने वाले आरोपित बंटी उर्फ कमलसिंह पुत्र गोविंदसिंह राजावत को जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। पुलिस का कहना है कि 24 जुलाई 2020 को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पोहरी के न्यायालय में आरोपित बंटी उर्फ कमलसिंह राजावत को विभिन्न धाराओं में 50 हजार रुपए के बाउंड ओवर पर पाबंद किया गया थाए लेकिन बंटी उर्फ कमलसिंह ने बंद पत्र का उल्लंघन करते हुए फिर से झगड़ा किया जिसकी रिपोर्ट छर्च थाने पर की गई थी। इस पर पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पोहरी के न्यायालय में परिवाद पेश किया तो न्यायालय ने आरोपित का गिरफ्तारी वारंटी जारी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने कमलसिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में केरोसिन डालकर लगाई आग, मौत
शिवपुरी। जिले की खनियाधाना तहसील के ग्राम मुहारीखुर्द में एक युवती ने आत्मदाह कर लिया। दरअसल युवती माँ जगदम्बा के भंडारे में आमंत्रण पर भोजन करने गई थी, लेकिन भंडारे में पहुंचने पर पंडित नाथूराम शास्त्री ने लड़की को फटकार लगाई और भोजन नहीं करने दिया। इस सार्वजनिक प्रताडऩा का लड़की पर इतना असर पड़ा कि घटना के अगले दिन (बुधवार) को उसने केरोसिन डालकर आग ली। इससे वह 90 फीसदी जल गई। पड़ौसियों ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वे बचा नहीं पाए, उसकी मौत हो गई। दरअसल लड़की चांदनी के भाई से 4 माह पहले गाय की हत्या हो गई थी। इस कारण नाथूराम शास्त्री चांदनी के पिता ब्रजेश पाण्डेय के परिवार का एक तरह से सामाजिक बहिष्कार कर दिया था। इस बहिष्कार का दंड बृजेश पांडेय की बेटी को प्राण देकर झेलना पड़ा। इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतिका के पिता ब्रजे्श पांडेय ने बताया कि घटना के समय वह खेत पर गए थे। इसी बीच मौका पाकर उसने आग लगा ली। जैसे ही घर आए तो बेटी कमरे में ही पड़ी थी। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार को नाथूराम शास्त्री के द्वारा करीब 4 महीने से प्रताडि़त किया जा रहा था। बेटी कन्या भोज में गई तो नाथूराम शास्त्री ने गाली गलौच की और कन्या भोज से भगा दिया। इस प्रता?ना से दुखी होकर उसने आग लगा ली।
इनका कहना है-
लड़की ने आत्महत्या की है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।ल?की के पिता ने जो कहा है, उस बिंदु पर भी जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
राजेश सिंह चंदेल
एसपी, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment