पोहरी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे कैबीनेट मंत्री
शिवपुरी। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया व उनके पुत्र युवराज अक्षय भंसाली चुनावी सभा को भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा जनसमर्थन में संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसी बालिकाओं को सशक्त करने वाली योजनाओं पर काम करने वाली संवेदनशील और पारदर्शी सरकार देना भाजपा का लक्ष्य है। शुक्रवार को मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया पोहरी करसेनाए भानगढ़ सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा के पक्ष मतदान करने की नागरिकों से अपील की।
कैबीनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आगे कहा कि जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी। ब'चे के पैदा होने से लेकर जीवन पर्यन्त साथ निभाने का वादा शिवराज सरकार यानि भाजपा का है। पोहरी विधानसभा के करसेना और भानगढ़ में सभाएं ली लेते हुए भाजपा उम्मीदवार सुरेश राठखेड़ा को भारी बहुमत से विजय बनाने का संकल्प मतदाताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके सामने लिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, अशोक खण्डेलवाल, विमलेश गोयल, संजय गौतम, आनंद जैन, मुरारीलाल धाकड़, शिवकुमार धाकड़, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिन, केपी परमार, मोती सिंह तोमर, अजीत ठाकुर, शिवम दुबे, रीतेश जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश रावत, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र रावत, आकाश राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment