भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव के समर्थन में जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने किया जनसंपर्कशिवपुरी/करैरा-भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजू बाथम एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने इंदरगढ़, नगर, पनघटा, पनानेर, खिरिया, टिगवास, कांकर, जुझाई, फुडतला सहित दर्जनों ग्रामों में पहुंचकर जनसंपर्क किया एवं समर्थन मांगा। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भरी राजू बाथम ने जनता को बताया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने अपने 15 महीनों के शासन में एक भी ऐसा काम नहीं किया है जिसे कांग्रेस के लोग इस चुनाव में जनता को गिना सके यह मध्य प्रदेश की दशा और दिशा तय करने वाला चुनाव है जिसमें फैसला आपको करना है कमलनाथ सरकार के समय जो विकास कार्य रुके हुए थे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सरकार ने उन विकास कार्यों को पूरा कराया है जनता की ताकत ही एक नेता की ताकत होती है भारतीय जनता पार्टी विकास और निरंतर विकास में विश्वास रखती है आप सभी को यह संकल्प लेना होगा कि आगामी & नवंबर को होने वाले उपचुनाव में सच के पक्ष में मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करें और अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास उन्नति और समृद्धि में भागीदार बने। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, भाजपा प्रत्याशी जसवंत जाटव, भाजपा जिला महामंत्री राजकुमार खटीक, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान, नफीस खान फुडतला के सरपंच कप्तान, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय कुशवाह, नारायण भगतजी एवं भाजपा के सम्माननीय कार्यकर्ता भाई उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment