कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव ने मीडिया से हुई चर्चा में बताया आंकलन, कहा कमलनाथ सरकार जनता की चुनी हुई थी सरकारशिवपुरी-मध्यप्रदेश में एक बार फिर से आने वाली 10 नवम्बर इतिहास को दोहराने जा रही है जहां मप्र में जनता की चुनी हुई सरकार कांग्रेस एक बार फिर से सरकार बनाएगी और मप्र में 28 में से 24 सीटें कांगे्रस पार्टी जीतेंगें, क्योंकि कमलनाथ सरकार कोई बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ और जनता की चुनी हुई सरकार थी जिसे उप चुनाव कराने के लिए भाजपा सरकार ने अपनी कुटील राजनीति से बाध्य किया लेकिन अब समय नजदीक आ गया है और एक बार फिर से मप्र माननीय कमलनाथ हमारे मुख्यमंत्री बनने जा रहे है। यह दंभ और उप चुनाव में सीटों का आंकलन कर जानकारी दी मप्र कांग्रेस कमेटी की महिला प्रदेश सचिव व करैरा विधानसभा सीट से उप चुनाव प्रभारी श्रीमती निधि शर्मा ने जो स्थानीय होटल श्रीबांकेबिहारी झांसी रोड़ पर मीडिया से मुखातिब हो रही थी।
इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में श्रीमती निधि शर्मा ने शिवपुरी जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के कार्यों को भी सराहा और कहा कि वह कितनी सजग और निडर है इस प्रतिभा का आंकलन हमने किया है क्योंकि जिले में महिला कांग्रेस संगठन का गठन और इकाई का संचालन करना महती जिम्मेदारी होती है जिसका निर्वहन सुश्री इंदु जैन ने भलीभांति किया। इस दौरान उप चुनाव को लेकर करैरा विधनसभा से महिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती निधि शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में पूरे विधानसभा क्षेत्र में माहौल नजर आ रहा है और जनता कांग्रेस पार्टी को सपोर्ट कर रही है यही कारण है कि प्रदेश सचिव के नाते जो रिपोर्ट मुझे प्राप्त हुई है उसमें हम कांग्रेस पार्टी 28 में से 24 सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाऐंगें।
श्रीमती निधि शर्मा ने बताया कि बीते एक हफ्ते से हमने देखा है कि किस प्रकार ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव घर-घर जाकर जनसमर्थन मांग रहे है और इसी जनसमर्थन से हमें पूरी आस है कि हम सफल होंगें क्योंकि कमलनाथ सरकार नोटों से नहीं बल्कि वोटों से हुई चुनी हुई सरकार चलाना भलीभांति जानते है। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के निर्देशन में महिला कांग्रेस प्रभारी द्वारा करैरा विधानसभा का भ्रमण किया गया।
No comments:
Post a Comment