शिवपुरी। नवरात्रि के दिनों में मॉं बीसभुजी के दर्शन कोरोना काल में व्यवस्थित करने के लिए व्यवस्थाऐं की गई है। यहां अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुजन आ रहे है और वह अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना को लेकर विशेष पूजन-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। मॉं बीस भुजी दरबार चरण सेवकों द्वारा विजय नगर स्थित माँ बीसभुजी दरबार की ओर से नवरात्रि की सभी भक्तों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई और इस कोरोना के संकट की घड़ी में माँ अपनी कृपा अपने सभी भक्तो पर बनाये रखे एवं सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करें, माँ बीसभुजी का दरबार हरवर्ष की भांति सुंदर सज रहा है ओर अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर रहे है इस नवरात्रि में माँ कोरोना को समाप्त करे माँ भगवती भक्तो की रक्षा करें।
शिवपुरी। नवरात्रि के दिनों में मॉं बीसभुजी के दर्शन कोरोना काल में व्यवस्थित करने के लिए व्यवस्थाऐं की गई है। यहां अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालुजन आ रहे है और वह अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना को लेकर विशेष पूजन-अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है। मॉं बीस भुजी दरबार चरण सेवकों द्वारा विजय नगर स्थित माँ बीसभुजी दरबार की ओर से नवरात्रि की सभी भक्तों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई और इस कोरोना के संकट की घड़ी में माँ अपनी कृपा अपने सभी भक्तो पर बनाये रखे एवं सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करें, माँ बीसभुजी का दरबार हरवर्ष की भांति सुंदर सज रहा है ओर अखंड ज्योति के साथ श्रद्धालु माँ के दर्शनों का लाभ प्राप्त कर रहे है इस नवरात्रि में माँ कोरोना को समाप्त करे माँ भगवती भक्तो की रक्षा करें।
No comments:
Post a Comment