चतुर्थ वार्षिक वर्षगांठ पर हरेक उपभोक्ता को मिलेगा खरीद पर सुनिश्चित उपहार,31 अक्टूबर तक चलेगा ऑफर
शिवपुरी-एक बार फिर से उपभोक्ताओं के भरोसे के प्रतीक के रूप में निष्का सेल्स ने अपने पुरानी शिवपुरी मार्ग पर प्रतिष्ठान को चार वर्ष सफलतम पूर्ण कर लिए है और अपनी इस सफलता को उपभोक्ताओ के साथ मनाने का सुवर्णिम अवसर प्रदान किया है निष्का सेल्स संचालक दीपेश अग्रवाल ने जिन्होंने कोरोना काल जैसी कठिन परिस्थितियों में भी इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में लॉकडान का भी पालन किया और उपभोक्ता का साथ ना छूटे इसे ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन ही कैटलॉक उपलब्धक कराई जिसका परिणाम यह हुआ कि कोरोना काल में भी उपभोक्ता ने अपने इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद की घर बैठे ही होम डिलेवरी पाई।
इन उपभोक्ताओं के साथ अपनी चतुर्थ वर्षगांठ मना रहे निष्का सेल्स द्वारा 23 से 31 अक्टूबर तक सुनिश्चित बंपर उपहार योजना शुरू की गई है जिसके चलते कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद की खरीद पर उपभोक्ता को सुनिश्चित उपहार निष्का सेल्स द्वारा प्रदाय किया जाएगा। निष्का सेल्स यह स्कीम के तहत बिग बिलियन डेज ऑफर 23 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक के लिए लाए है जिसमे ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट की तरह ही उपभोक्ता को अधिक से अधिक डिस्काउंट, कॅश बैक ऑफर 10 प्रतिशत तक प्रदान किया जा रहा है साथ ही अपने उपभोक्ताओ को 3990 रु मूल्य तक का नि:शुल्क उपहार भी हर खरीद पर दिया जा रहा है और एलईडी टीवी और स्प्लिट एसी पर 4 वर्ष तक की फ्र ी एक्सटेंडेड वररेंटी भी प्रदान की जा रही है आप सभी इस ऑफर्स का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
यह स्कीम चतुर्थ वर्षगांठ 23 अक्टूबर से ही प्रारंभ की गई है जिसमें प्रथम दिन आने वाले उपभोक्ताओं के लिए प्रतिष्ठान पर मिष्ठान के साथ आगवानी की गई और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंस व हाथों को सेनेटाई कराकर प्रतिष्ठान में प्रवेश दिलाया गया। जहां आधुनिक रेंज के इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद का ग्राहकों ने ना केवल अवलोकन निरीक्षण किया बल्कि अपनी बुकिंग भी इस इस बंपर उपहार योजना के तहत कराई जिसमें टीव्ही, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित अन्य कई घरले इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद शामिल रहे।
निष्का सेल्स संचालक गोपालदास अग्रवाल के निर्देशन में संचालित निष्का सेल्स के प्रो.दीपेश अग्रवाल बताते है कि इस सुनिश्चित बंपर उपहार योजना का लकी ड्रा योजना के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को खोला जाएगा जिसमें उत्पाद खरीदने वाले ग्राहकों को दिए गए कूपन के नंबर पर पर्ची निकाली जाएगी और लकी चांस प्रतिभागियों को उपहार भेंट कर पुरूस्कृत किया जाएगा। निष्का सेल्स की इस योजना का लाभ लेने के लिए आमजन से निष्का सेल्स पर पहुंचकर अपना कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदने की अपील की गई है ताकि वह लकी उपभोक्ता भी इस लकी ड्रा में शामिल हो जिसे अंत में विजेता भी बनना है। अधिक जानकारी के लिए पुरानी शिवपुरी निष्का सेल्स पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment