---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 23, 2020

नवरात्रा में सजे मॉं के दरबार, ऊंचे भवनों में बिराजी मां जगदम्बा





शहर में शोभायमान हो रहे हैं मां शक्ति के दरवार

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में तो नवरात्री महोत्सव की धूम देखने को मिल ही रही है। साथ ही शिवपुरी शहर में भी जगह जगह मां शक्ति के दरवार शोभायमान हो रहे हैं। सुबह शाम मां के भजनों से गुंजायमान हेाते भक्तिमय वातारण में मां शक्ति की उपासना में श्रद्धालु लीन देखे जा रहे हैं। शिवपुरी शहर के गुरूद्वारा रोड पुरानी शिवपुरी में ऊचे भवन पर विराजमान मां जगतजननी का दरवार अदभुत श्रंगारित होकर यहां बडी संख्या में श्रद्धालु मां के स्वरूप के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। वहुत लम्बी दूरी से मां के दरवार तक आकर्षक प्रकाश व्यवस्था के साथ आयोजक मण्डल द्वारा वातारवरण को भक्तिमय बनाया गया है। साथ ही इस झांकी पर मां के हाथ पर धारण किये हुये खप्पर पर अग्रि प्रज्वलित होकर सुन्दर झांकी के दर्शन हो रहे हैं। यहां मां के सुन्दर स्वरूप के दर्शन होकर आयोजकों द्वारा कोरोना से संबंधित सावधानियों का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

मां वैष्णो के दरबार में उमड़ रही है भक्तों की भीड

पिछले 28 वर्षो से शारदीय नवरात्रि में सजने वाला मां वैष्णों का दरबार भक्तों के लिए हर वर्ष श्रृद्धा का केन्द्र बनता रहा है। इस वर्ष भी मां का दरबार लक्ष्मणदास के बाड़े में सजाया गया है। जहां प्रति दिन भक्तों की भीड उमड रही है। हालांकि कोरोना के चलते आयोजनकर्ताओं ने भक्तों के प्रवेश की संख्या सीमित रखी है और कोरोना गाईडलाईन के अनुसार भक्तों को दर्शन कराए जा रहे हैं। भक्त कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए श्रृद्धाभाव से मां वैष्णों के दरवार में मां के दर्शन कर रहे हैं। नवरात्रि अष्टमी के दिन मां के दरबार में खजाना वितरित किया जाएगा। रात्रि में आकर्षक विद्युत सज्जा दरबार की शोभा बढ़ा रही है। दरबार में मां वैष्णों देवी के साथ अर्धकुमारी और भैरों बाबा का दरबार भी सजा हुआ है।

मां राजराजेश्वरी दरवार में बरस रहा आनंद

शिवपुरी शहर के मध्य स्थित शहर का मुख्य एवं प्रसिद्ध एतिहासिक मंदिर राज राजेश्वरी दरवार पर नवरात्र के इन दिनों में सुबह से लेकर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मां की भक्ति आराधना में लीन नगरवासी राज राजेश्वरी दरवार में पहुंचकर आनंद की अनुभूति प्राप्त कर रहे हैं। प्रशासन एवं मंदिर समिति की पर्याप्त व्यवस्थाअेां के चलते कोरोना संक्रमण से वचाव हेतु सावधानियों का पूरा पूरा ध्यान रखते हुये प्रत्येक श्रद्धालु केा मास्क लगाकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसके अलवा सोशल डिस्टेंस एवं अन्य सावधानियों का ध्यान रखते हुये श्रद्धालु बडी संख्या में मां के दरवार में पहुंच रहे हैं। इसके अलावा राजेश्वरी मंदिर के पास ही मां केलादेवी के मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड देखने को मिल रही है। पूरे श्रद्धाभाव के साथ केलादेवी के दरवार में श्रद्धालु पहुंच रहे हैँ और मां की भक्ति उपासना कर मां का आशीर्वाद  प्राप्त कर रहे हैं।

सुन्दर व आकर्षक सजा है मां काली का दरवार

शिवपुरी शहर का अति प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर मां काली दरवार झांसी रोड झांसी तिराहा के पास स्थित है। यूॅ तो यहां साल के वारहों महीने भक्तेंा का तांता लगा रहता है। वहीं नवरात्र महोत्सव के दौरान तो यहां पर दूर दराज से बडी संख्या में भक्तगण मां के दर्शन हेतु पहुंच रहे हैं। मां काली भक्तमंडल द्वारा मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्र को सुंदर व आकर्षक प्रकाश व्यवस्था के साथ सुसज्जित किया गया है। साथ ही मां काली का अदभुत श्रंगार भक्तों को आनंदित कर रहा है। साथ ही मां काली मंदिर पर प्रतिदिन भजन संध्या एवं महाआरती में बडी संख्या में भक्तगण शामिल होकर कोरोना संक्रमण से वचाव हेतु सावधानियों का पालन करते हुये मां के दर पर पहुंच रहे हैं।

No comments:

Post a Comment