शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पोहरी एवं करैरा विधानसभाओं के उपचुनाव के क्रम में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को अपनाया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा उप निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र करैरा-23 अंतर्गत विकास खंड नरवर में मतदाता जागरूकता सायकल रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत एचपी वर्मा के मार्गदर्शन में विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र करैरा अंतर्गत विकास खंड नरवर में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किए जाने के लिए मतदाता जागरूकता सायकल रैली का आयोजन लोडी माता मंदिर से प्रारंभ होकर, गणेश बाजार से हायर सेकेण्डरी स्कूल, से कार्यालय जनपद पंचायत नरवर पर समाप्त हुई।
कोविड 19 संक्रमण की सुरक्षा को दृष्टिगत एवं सुरक्षित दूरी का पालन करते हुए सायकल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय युवाओं ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने एवं लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मतदाता रैली आयोजित की गई। इस अवसर पर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विजय पिपरोलिया, विकासखंड क्रीडा अधिकारी, मनोज शर्मा, बीआरसीसी प्रदीप शुक्ला, बीसीए कामल शाह, शिक्षक, धनीराम कुशवाह, वरिष्ठ कबडडी खिलाडी प्रवेश मेवाफरोश, कार्यालय जनपद पंचायत एल.डी.सी. रवि कुमार दोहरे एवं खेल विभाग से एम.के. धौलपुरी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एवं युथ स्वीप कार्डिनेटर, संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक सुश्री भावना लखेरा, तथा खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment