---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 23, 2020

लुटेरा सीसीटीव्ही फुटेज से पहचान कर गिरफतार, साथी अभी भी फरार


शिवपुरी
। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा फोरलेन हाईवे पर दो नकाबपोश बदमाशों द्वारा मिर्ची बेचने जा रहे एक किसान हरगोविंद पुत्र जानकीप्रसाद कुशवाह के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीव्ही कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान कर उनमें से एक बदमाश राज उर्फ राजा गोस्वामी निवासी झांसी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी जादू अहिरवार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से लूट का माल भी बरामद कर लिया है। ज्ञात हो कि हरगोविंद कुशवाह निवासी जुझाई मोटा सोमवार की शाम बाइक पर हरी मिर्च का बोरा रखकर उसे बेचने दतिया के लिए निकला था। जहां झांसी हाईवे पर वीटू सर्विस सेन्टर के पास हरगोविंद अपनी बहन से मोबाइल पर बात करने के लिए रूका। इसी दौरान दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसकी जेब से 3 हजार रूपए लूट लिए थे। इसके बाद बदमाश वहां से भागे। लेकिन बदकिस्मती से उनके फोटो वहां स्थित एक दुकान में लगे कैमरे में कैद हो गए और पुलिस ने उक्त फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर ली।

No comments:

Post a Comment