---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 18, 2020

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी का भ्रमण


अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

शिवपुरी-कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र का बुधवार को भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर कृषि तकनीक परीक्षणए प्रसार प्रशिक्षण के साथ प्रदर्शन इकाइयों जिसमें शेडनेट हाउसए फसल संग्रहालयए वर्मीकम्पोस्ट इकाईए वर्षा जल संग्रहण इकाईए क?कनाथ इकाईए समन्वित फसल प्रणाली डेयरी इकाईए अमरुद उद्यान इकाईए वर्षभर हरा चारा इकाईए इत्यादि गतिविधियों का अवलोकन एवं निरीक्षण किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)शिवपुरी अरविन्द बाजपेयी, प्रभारी.वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव सहित प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह एवं डॉ. अमृतलाल बसेडिया, कार्यालय अधीक्षक सहलेखपाल सतेन्द्र गुप्ता, स्टेनो कु.आरती बंसल एवं सहायक ग्रेड तीन कु.नीतू वर्मा भी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के प्रयासों की सराहना कर मुख्य चार सुझाव अमल में लाने के निर्देश दिये। जिसमें किसान भाइयों का स्वागत करते हुये मुख्य द्वार को आकर्षक बनाना, जिले की प्रमुख फसलों मूंगफली, टमाटर, प्याज की गुणवत्ता बढाने हेतु आवश्यक परीक्षण एवं प्रयोग करना, किसानों को खुशहाल बनाने के लिये उनकी आय बढाना एवं परेशानियों को कम करना, वैज्ञानिक गण अपनी रिसर्च बढाकर, किसान उपयोगी वैज्ञानिक सुझाव अनवरत किसानों तक पहुंचना शामिल है। इस दौरान उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास यू.एस.तोमर भी भ्रमण में साथ रहे तथा कृषि विज्ञान केन्द्र व जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा नवीन तकनीकियों को किसानों तक पहुंचाने एवं प्रेरित करने की गतिविधियों पर जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने किसानों की कृषि आय बढ़ाने (दोगुनी करने) पर चर्चा करते समन्वित कृषि प्रणाली का मॉडल छोटे व सीमांत किसानों को जरूर अपनाये जाने के संबंध में जानकारी दी गई।
 

No comments: