Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 8, 2021

14 फरवरी से खुलेगा पेंशनर्स कार्यालय का अस्पताल, मिलेंगी नि:शुल्क सेवाऐं


पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न

शिवपुरी-पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला इकाई शिवपुरी की एक अति आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक गांधी मार्केट स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में संरक्षक हरिश्चंद्र भार्गव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विभिन्न विषयों पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। यहां सर्वप्रथम कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा  बचाव की दृष्टि से मार्च 2020 में लगाए गए लॉकडाउन एवं तत्पश्चात समय-समय पर जारी किए गए दिशा निर्देशों को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए पालन करने हेतु लिए गए निर्णय अनुसार पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा  संचालित चिकित्सालय एवं प्रति रविवार को सायं काल 4 बजे सम्पन्न की जा रही नियमित बैठकों को स्थिति सुधरने तक स्थगित करने का निर्णय तत्समय लिया गया था। 

जिसके चलते अब वर्तमान बदलते परिवेश में जारी किए जा रहे कोरोना आंकड़े और प्राप्त दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए अगले रविवार दिनांक14/02/2021 से सायं काल 4 बजे से चिकित्सालय की सेवाएं डॉक्टर जी.डी.अग्रवाल सेवानिवृत्त मेडिकल स्पेशलिस्ट जिला चिकित्सालय शिवपुरी के  नि:शुल्क सहयोग एवं पूर्ण सेवा भावना से संपादित की जा रही चिकित्सालय की सेवाओं को प्रारंभ करने, संगठनात्मक कार्यवाहीया तथा अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य पूर्वव्रत प्रति रविवार को सायं काल 4 बजे बैठक आयोजित करने, पेंशनर्स के  लंबित पेंशन प्रकरणों एवं अन्य स्वतवो के त्वरित निराकरण कराने की दृष्टि से पेंशनर्स फोरम की बैठक का आयोजन कलेक्टर शिवपुरी से भेठ कर अति शीघ्र आयोजित कराने, जिला पेंशन अधिकारी शिवपुरी को आगामी 2 वर्ष में सेवानिवृत्त होने जा रहे पेंशनर्स की सूची एसोसिएशन को उपलब्ध कराने हेतु पत्र लिखने, 

विभाग प्रमुखों को समय सीमा में लंबित प्रकरणों का निराकरण करने हेतु पत्र लिखने, पेंशनर्स एसोसिएशन के कार्यालय की दुरुस्ती कराने हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग से व्यक्तिगत रूप से भेंट कर पत्र सौंपने, संघ की महिला शाखा की जिला अध्यक्ष एवं संरक्षिका श्रीमती शोभावती चितले की पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रति निष्ठा, सेवा भावना को देखते हुए दिनांक 14/02/2021 को सायं काल 4 बजे पृथक से श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने आदि विषयों पर  विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। बैठक में हरिश्चंद्र भार्गव, अशोक सक्सेना, केएन गॉड, एस एस जाट, एम एम शर्मा, भागीरथ सिंह रघुवंशी, डॉ ओ पी एस रघुवंशी, हरिदास माहोर, शिखर चंद जैन, सुरेंद्र गौड़, आर सी शिवहरे, ज्वाला प्रसाद जोशी, शिवचरण करारे, रमेश चंद भार्गव, अरविंद कुमार तिवारी, हाजी नत्था खां साहब आदि सम्मिलित हुए।

No comments:

Post a Comment