Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, September 27, 2021

महिलाऐं अपने अधिकारों के प्रति सजग हो तभी विकास संभव: श्रीमती अर्चना सिंह


संकल्प समाजसेवी संस्था ने लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना अंतर्गत किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शिवपुरी-महिलाओं को आज के समय में एकजुट होकर संगठित होने एवं महिलाओं के लिये बने कानूनों को समझने व जागरूक होकर इनका लाभ लेने के लिए ही लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना है जिसके चलते महिलाओं सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का प्रयोग कर अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए उसका उपयोग कर सकें और जब तक महिलाऐं ऐसा नहीं करेंगी तब तक वह हिंसा और शोषण का शिकार होती रहेंगी, इसलिए अभी से जागरूक हों और अपने अधिकारों को जानें। 

महिला अधिकारों को लेकर यह वक्तव्य दिया जिला न्यायाधीश व जिला विधिक अभिकरण सचिव श्रीमती अर्चना सिंह ने जो स्थानीय मंगलम् भवन में संकल्प समाजसेवी संस्था के द्वारा आयोजित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना कार्यक्रम के माध्यम से विधिक संबंधी जानकारी प्रदान कर रहीं थी। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा ने अपने विचार रखते हुए महिलाओं को आगे आने का आह्वान किया और समाज में व्याप्त रूढि़वादी प्रथाओं और बुराईयों के खिलाफ संघर्ष करने की बात कही। इस अवसर पर स्वच्छता अपनाने और कोविड के दुष्परिणामों को लेकर भी चर्चा की गई। 

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संकल्प समाजसेवी संस्था के सचिव संदेश बंसल ने बताया कि संस्था 2013 से लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना का संचालन म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति, भोपाल के सहयोग से सफलतापूर्वक जिले में कर रहीं है। परियेाजना के अंतर्गत किये जा रहे प्रयासों पर पीपीटी द्वारा परियोजना प्रबंधक धर्मेन्द्र गुप्ता ने अतिथियों के समक्ष प्रगति को रखा। 

कार्यक्रम के दौरान उच्च जोखिम समुदाय से उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा भी अपने अनुभवों को अतिथियों के समक्ष रखा गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रस्तुति भी दी गर्ई तथा अतिथियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नोडल अधिकारी टीबी एवं एड्स डॉ.आशीष व्यास भी मौजूद रहे जिन्होंने एचआईवही संक्रमण में कमी लाने व उच्च जोखिम समुदायको जागरूक करने पर बल दिया साथ ही संस्था के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान करने पर प्रयासों की सराहना भी की। अंत आभार प्रदर्शन सौरभ भार्गव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता सुनीता कुशवाह, योगेश शर्मा, जितेन्द्र, दीपक, डॉ.योगेश मिश्रा व नोडल चाईल्ड लाईन 1098 शालिनी दिवाकर ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

No comments:

Post a Comment