---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 24, 2021

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मेडीकल कॉलेज में हुआ सीएमई का आयोजन


शिवपुरी
-श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिधिंया मेडीकल कॉलेज शिवपुरी में डीन मेडीकल कॉलेज डॉण् अक्षय निगम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंर्गत सीएमई का आयोजन किया गया। सीएमई में जिला क्षय अधिकारी डॉण्आशीष व्यास सहित मेडीकल कॉलेज की फैकल्टी एवं पैरामेडीकल स्टाफ भी उपस्थित रहा।

इस मौके पर डॉ.आशीष व्यास ने नेशनल स्टेट्रिजिक प्लान 2017-2025 के बारे में विस्तार से बताया। इसमें 2025 तक टीबी की बीमारी का इंसीडेंस 250 मरीज प्रति लाख से घटाकर 80 मरीज प्रति लाख पर लाना है तब यह बीमारी उन्मूलन की अवस्था में आ सकेगी। वर्तमान में टीबी एक महामारी के रूप में भारत में विधमान है। इस प्लान के अंतर्गत प्रत्येक मरीज की रिफार्पसिन रेजीस्टेंस एवं एचआईव्ही शुगर के लिये शुरूआत में ही जांच की जाती है। 

तत्पश्यात मरीज को वजन के अनुसार डेली डॉट्स की दवा दी जाती है। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अतंर्गत उपचाररत टीबी मरीजों के लिये निक्षय पोषण योजना संचालित है जिसके अंतंर्गत प्रत्येक मरीज को उपचार चलने तक उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह पांच सौ रूपये की राशि प्रदान की जाती है। टीबी उन्मूलन के लिये टीवी प्रिवेशन ट्रीटमेंट कार्यक्रम के अतंर्गत 15 सितम्बर से समस्त खोजे गये पोजिटिव मरीजों के हाउस होल्ड कोन्टेक्ट की जांच कर उनको वजन के अनुसार आईसोनियाजिड दवा दी जाना है जिससे टीबी के संक्रमण को कम किया जा सके। एमडीआर टीबी, एक्सडीआर टीबी की जांच एउपचार फोलोअप इत्यादि के बारे में विस्तार से उपस्थित चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ  को जानकारी डॉ.व्यास के द्वारा प्रदान की गई।

No comments: