Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 7, 2021

लीनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल द्वारा सेवा सप्ताह में 150 नि:शक्त बच्चों की सेवा और बांटे खिलौने और जरूरी सामग्री




शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था लीनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत दूरस्थ ग्रामीण अंचल पहुंचकर ग्रामीणों व उनके बच्चों के लिए सेवा कार्य किए और जरूरी सामग्री भी वितरित की गई। 

यहां लीनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि इन दिनों मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत लीनेस क्लब दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर सेवा कार्य कर रही है इसी क्रम में ग्राम कठमई में मौजूद आदिवासी परिजनों को जहां संस्था की ओर से भोजन कराया गया तो वहीं 150 नि:शक्तजनों के लिए खिलौने, फल, बिस्किट आदि के साथ घरेलू सामग्री भी नि:शुल्क प्रदाय की गर्ई। इसके साथ ही यहां 4 कुर्सियां भी लीनेस क्लब की ओर से दान की गई ताकि यहां अन्य लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था भी हो सके। 

इस अवसर पर लीनेस क्लब की अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्यगण भी इस आयोजन में शामिल हुए और सभी ने मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में अपना-अपना अभिन्न योगदान दिाय।  इस सेवा कार्य में संस्था अध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल के साथ सचिव श्रीमती रुचि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, श्रीमती रागिनी गंगवाल, डॉ कल्पना बंसल, पारुल बंसल, श्रीमती शोभा जैन, श्रीमती संगीता रंगढ़, श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती रेखा गौतम, श्रीमती इंद्रा सर्राफ, श्रीमती स्वीटी जैन आदि लीनेस क्लब सदस्य उपस्थित रही। कार्यक्रम पश्च्यात सचिव रुचि अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment