पुरुषोत्तम गौतम को आयोजन समिति का जिला संयोजक किया घोषितशिवपुरी-स्वाधीनता का अमृत महोत्सव आयोजन समिति शिवपुरी की महत्वपूर्ण बैठक केशव धाम संघ कार्यालय राघवेंद्र नगर पर आयोजित की गई, जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख ओमप्रकाश सिसोदिया, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, दिनेश चाकनकर, हरिहर शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी आयोजनों के संदर्भ में ओमप्रकाश सिसोदिया ने विस्तार से प्रकाश डालाएआयोजन समिति के सदस्यों को दिशानिर्देश देने के साथ साथ आवश्यक सुझाव भी एकत्रित किये।सिसोदिया ने कहा कि ग्राम ग्राम में ज्ञात व अज्ञात अमर बलिदानियों की जानकारी एकत्रित कर उनके योगदान को जन जन तक पहुचाने का कार्य करना है।
बैठक में आयोजन समिति के जिला संयोजक के रूप में हिंदी के विद्वान, वरिष्ठ साहित्यकार पुरुषोत्तम गौतम की विधिवत घोषणा की गई। बैठक में अक्टूबर माह में वृहद आयोजन की योजना पर विचार हुआ।बैठक में अजय राजपूत, आलोक इंदौरिया, योगेंद्र शुक्ल, आशुतोष शर्मा, विवेक गौतम आदि समिति सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment