Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 7, 2021

भीगती बारिश के साथ मध्यदेशीय अग्रवाल समाज मनो महाराजा अग्रसेन जयंती




प्रात: निकाली प्रभातफेरी और दिन में निकला समाज का भव्य चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत, की गई आरती

शिवपुरी-भीगते मौसम के बाबजूद भी मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा आज नगर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ अपने अग्रज अग्रकुल प्रवर्तकर महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। एक ओर जहां प्रात: 7 बजे नगर में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज से प्रभातफेरी नगर के विभिनन मार्गों से निकालते हुए महाराजा अग्रसेन के जयकारे लगाए गए तो वहीं दोपहर के समय स्थानीय राजेश्वरी रोड़ स्थित महाराजा अग्रसेन चौक से भीगती बारिश के बीच महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर समाज का भव्य चल समारोह भी नगर में निकाला गया जिसमें जगह-जगह समाजजनों ने इस चल समारोह का स्वागत किया और रथ पर सवार महाराजा अग्रसेन की आरत भी समाजजनों के द्वारा की गई। 

कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के प्रधान संयोजक राकेश गर्ग टिल्लू सहित मध्यदेशीय अग्रवाल समाज कार्यकारिणी पदाधिकारियों में समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सह मंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। 

इस दौरान अग्रसेन जयंती महोत्स्व को सफल बनाने के लिए प्रधान संयोजक राकेश गर्ग (टिल्लू) के साथ प्रांशुल अग्रवाल संयोजक, अजय गुप्ता (बैराड वाले) संयोजक, मथुरा प्रसाद गुप्ता वित्त संयोजक, महिला संयोजक श्रीमती तनुजा गर्ग, महिला संयोजक श्रीमती वर्षा सिंघल, महिला सह संयोजक श्रीमती निधि गर्ग, चल समारोह संयोजक पदम जैन, चल समारोह संयोजक सुधीर अग्रवाल, चल समारोह सह संयोजक मयंक अग्रवाल, चल समारोह सह संयोजक राकेश अग्रवाल, कोविड-19 सुरक्षा संयोजक कृष्ण गोपाल गुप्ता, प्रभात फेरी संयोजक प्रदीप गोयल (राजगढ़ वाले), सांस्कृतिक संयोजक श्रीमती संगम अग्रवाल, मंच व्यवस्था डॉक्टर समर्थ गुप्ता, रक्तदान शिविर के संयोजक अमित गोयल शामिल रहे जिन्हेांने आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

नगर में आकर्षण का केन्द्र रहा चल समारोह
आज नगर में आकर्षण का केन्द्र महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकाला गया चल समारोह रहा जहां समाजजनों के द्वारा सामाजिक रूप से शामिल हुए इस चल समारोह में भागीदारी की। इसके अलावा अग्रसेन चौक से लेकर राजेश्वरी रोड़, गुरूद्वारा, माधवचौक, कोर्ट रोड़, कोतवाली रोड़, कष्टमगेट होकर आर्य समाज रोड़ से धर्मशाला रोड़ होते हुए यह चल समारोह मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला पहुंचा। इस बीच अनेकों स्थानों पर जहां अग्रवाल समाज के समाजजन निवास व व्यापार करते है उन सभी स्थानों पर चल समारोह का स्वागत हुआ और समाजजनों ने महाराजा अग्रसेन की आरती कर प्रसाद प्राप्त करते हुए अन्य लोगों को वितरित भी किया। यह चल समारोह आज नगर में आकर्षण का केन्द्र रहां जिसमें ढोल-नगाड़े, डीजे और घोड़े की रैली के साथ यह भव्य चल समारोह पुलिस सुरक्षा के बीच नगर में निकाला गया।

No comments:

Post a Comment