---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 10, 2021

कांग्रेस की मंहगाई हटाओ महारैली में शिवपुरी से शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता


सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी 12 दिसम्बर को जयपुर में करेंगे विशाल रैली का आगाज  

शिवपुरी-बढ़ती हुई मंहगाई, देश की गिरती अर्थव्यबस्था और बेतहाशा बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी जयपुर में एक विशाल रैली आयोजित करने जा रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय चौकसे ने बताया कि शिवपुरी जिले से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता इस मंहगाई हटाओ महारैली में शामिल होंगे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्ब मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, जिला एवं ब्लॉकों के पदाधिकारी, प्रदेश के स्थानीय पदाधिकारी, मण्डल एवं सेक्टर के अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, बिधायक एबं पूर्ब बिधायक गण, समस्त मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, समस्त बिभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को निर्देश जारी कर सभी से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को अपने साधनों से जयपुर महारैली में ले जाने की अपील है। बता  दें कि 12 दिसम्बर को अभा कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी मंहगाई हटाओ देश बचाओ महारैली का बिद्याधर नगर स्टेडियम के पास जयपुर में आगाज करेंगे, इसमें देश एवं प्रदेश के बरिष्ठ नेताओं के साथ पूर्ब केबिनेट मंत्री एवं पिछोर बिधायक केपीसिंह कक्काजू भी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ शिरकत करेंगे।

No comments: