Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 10, 2021

पंचकल्याणक महोत्सव में आमजन के लिए जनसेवा की अनूठी मिसाल पेश की गहोई समाज समिति ने


लगाई छ: दिवसीय स्टॉल, हजारों लोगों की गई जनसेवा

शिवपुरी- शहर के गांधी पार्क मैदान जिसे भव्य पंचयकल्याणक महोत्सव में अयोध्या नगरी का नाम दिया गया था वहां लगातार 5 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक संपूर्ण गहोई समाज के द्वारा आमजन की सेवा के रूप में अनूठी मिसाल पेश करते हुए सर्दी के इस मौसम में चाय की चुस्की लेने के लिए स्टॉल लगाई गई। यहां जानकारी देते हुए गहोई समाज समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता सेठ व सचिव रामनारायण निगौती ने बताया कि मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक महोत्सव में पूज्य मुनिसंघ के सानिध्य में मानव सेवा के लिए सेवा कार्य करते हुए गहोई समाज समिति शिवपुरी के द्वारा एक चाय की नि:शुल्क स्टॉल गांधी पार्क मैदान में 5 से 10 दिसम्बर तक लगाई गई। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों ने सर्दी के इस मौसम में राहत देने का कार्य करने वाली चाय की चुस्कियां पहुंची और लोगों ने उत्साह के साथ इस सेवा कार्य का लाभ लिया।

गहोई समाज समिति का पंचकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा किया गया सम्मान
साथ ही पंचकल्याणक महोत्सव समिति के द्वारा संस्था संपूर्ण गहोई समाज व समिति के इस अनुकरणीय सेवा कार्य को देखते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता-श्रीमती मीना गुप्ता व पुत्र सार्थक गुप्ता को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान गहोई समाज समिति के इस सेवा कार्य में चौरासी क्षेत्रीय गहोई सभा के अध्यक्ष शिवशंकर सेठ,गहोई समाज के पूर्व अध्यक्ष मनोज बड़ेरिया, राजेन्द्र गुप्ता सहित चौरासी क्षेत्रीय गहोई महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अनिल डेंगरें, सचिव तरूणा नीखरा, दिनेश नीखरा, शिवपुरी गहोई महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कनकने, अशोक कनकने, महिला मंडल सचिव सुमन बरसैंया व पुत्री शिवाली बरसैंया,  श्रीमती सीमा बड़ेरिया, श्रीमती रानी अमर, नीलम गेड़ा, रेखा कंदेले, श्रीमती मेवा बड़ेरिया, अर्चना बड़ेरिया, रेणु बरया, सुरेश सेठ, दिलीप निगौती, गिरीश चौधरी कल्लू, सुदर्शन बड़ेरिया, मुकेश खंताल, जितेन्द्र गेड़ा आदि शामिल रहे। 

इस दौरान इस अनुकरणीय सेवा को सराहने वालों में यहां पंचकल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक राजकुमार जैन बड़ीबूटी, समिति अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू, सचिव राकेश जैन आमोल, स्वागत अध्यक्ष नरेन्द्र जैन भोपाल, इंजी.पवन जैन, राजेश गोयल रजत, अजीत चौधरी, प्रकाश जैन ने इस सेवा कार्य को सराहा।

No comments:

Post a Comment