---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 26, 2022

राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नरवर तिराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया



शासकीय बेशकीमती 
भूमि पर चला प्रशासन का डण्डा, हटाए मौके पर मौजूद थे अतिक्रमण

शिवपुरी-नरवर तिराहे सतनबाड़ा वृत अंतर्गत ग्राम सतनबाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे नरवर तिराहे के दोनों तरफ के शासकीय बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण किए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर नरवर तिराहे को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी, नायब तहसीलदार सतनबाड़ा, थाना प्रभारी सतनबाड़ा, सीईओ जनपद पंचायत शिवपुरी, पंचायत सचिव सतनबाड़ा, हल्का पटवारी सतनबाड़ा अतिक्रमण अमले सहित उपस्थित थे।

उक्त शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने से नरवर तिराहे पर वाहन दुर्घटना में कमी आएगी ट्रैफिक व्यवस्था सुधरेगी। उक्त की गई कार्यवाही में नरवर तिराहे पर बने बस यात्री प्रतीक्षालय एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से लगी हुई लगभग 6000 वर्ग फिट भूमि जिसकी कीमत वर्तमान बाजार मूल्य अनुसार 66 लाख रुपए है। जिसको अतिक्रमणकर्ता संजय पुत्र कसया धाकड़, सुरेश जैन, मनोज पुत्र छोटा राठौर, कालू पुत्र छोटा राठौर, कल्याण पुत्र रामजी लाल कुशवाहा, हरिशंकर पुत्र रमेश जोगी, घनश्याम पुत्र जीवन लाल कुशवाहा, हुकम पुत्र रामदयाल राठौर, रामदयाल बागले, लतीफ पुत्र शहजाद खान द्वारा दुकाने, अन्य आधा पक्का निर्माण, फल के ठेले, नाश्ता की दुकान बनाकर अतिक्रमण किया गया था।

No comments: