देवर पर लगाए भाभी ने गंभीर आरोप, स्वयं के हिस्से की भूमि बेचकर अब कर रहा हैं परेशानशिवपुरी- नरवर क्षेत्र की ग्राम पंचायत पारागढ़ में घर के पारिवारिक विवाद को लेकर जहां कुछ दिनों पूर्व प्रभारी मंत्री के वाहन के सामने ग्रामीण महेन्द्र रावत निवासी पारागढ़ लेटकर अपनी समस्या बता रहा था जिस पर मौके पर पहुंचकर कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की और शिकायत पर संबंधित का शस्त्र लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही भी की गई।
वहीं इस मामले में दूसरा मोड़ मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में देखने को मिला जब बीते रोज प्रभारी मंत्री की कार के आगे लेटने वाले महेंद्र रावत निवासी पारागढ के खिलाफ उसकी सगी भाभी बसंती रावत ने शिकायती आवेदन देकर अपने ही देवर महेन्द्र रावत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, उसका कहना कि देवर महेंद्र रावत गांव मे अपने हिस्से की जमीन और घर दस साल पहले ही बेच कर शिवपुरी में कत्थामिल के सामने रहने लगा है और अब किसी और की बातों में आकर अपनी भाभी बसंती रावत और उसके परिजनों को परेशान कर रहा है और जमीन मे हिस्सा मांग रहा है। इसलिए इस मामले की उचित कार्यवाही कर जांच हो और संबंधित के खिलाफ जांच कर विधिवत कार्यवाही की जावे।
महेन्द्र ने पारागढ़ की भूमि का लिया हिस्सा कर दिया बर्बाद, अब परेशान कर रहा है : भाभी बसंती रावत
कलेक्ट्रेट परिसर में होने वाली जनसुनवाई में आई ग्राम पंचायत पारागढ़ की निवासी बसंती रावत जो कि प्रभारी मंत्री के वाहन के सामने लेटने वाले महेन्द्र रावत की सगी भाभी है उसका कहना है कि महेंद्र रावत उसका देवर है और जो हिस्से का रूपया उसे मिला था वह पूरा बर्बाद कर चुका है उसका अब ग्राम पारागढ थाना नरवर में कोई भी जमीन या मकान नहीं है और अब पुलिस और जिला प्रशासन से झूठी शिकायतें कर दबाब बना रहा है और उनके रिश्तेदारों पंचम सिंह रावत जो बसंती की खेती मे मदद करते हैं उनके और उनके भाइयों के खिलाफ भी झूठी शिकायतें कर उन्हें झूठे केस में फंसाना चाहता है। इस मामले में बसंती रावत ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को भी महेंद्र रावत के खिलाफ शिकायत की है।
No comments:
Post a Comment