पीएचई विभाग ने कहा कराऐंगें पीने के पानी की जांच, ग्राम धतूरिया सहित आसपास गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा
शिवपुरी- इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी ने नलकूप खनन का भी जल स्तर कम कर दिया है लेकिन कई जगह हालात यह है कि नलकूप जल स्तर नीचे जाने से अब बोर भी गंदा पानी उगल रहे है। इसी तरह का एक मामला जिले की पोहरी तहसील की ग्राम पंचायत भैंसरावन के ग्राम धतूरिया में सामने आया जब यहां के ग्रामीणजन अपनी मूलभूत पेयजल समस्या को लेकर मंगलवार को होने वाली कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पानी में पीला सा गंदा पानी लेकर पहुंचे और यहां शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम में मौजूद एक निजी बोर से स्थानीय ग्रामीणजन पीने का पानी लेते है लेकिन कुछ दिनों से यहां इस निजी बोर से भी गंदा पानी आ रहा है जिसे पीने को ग्रामीणजन मजबूर है।
ऐसे में आजादी के 75 साल के बाद भी देश के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही पा रही यही वजह है कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील की भैंसरावन ग्राम पंचायत के धतुरिया गांव मे ग्रामीणों को गंदा और पीला पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिससे ग्रामीणों मे पेट की बीमारियां बढ़ रही है। यहां कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के फैलने का अंदेशा भी ग्रामीणाजनों ने जताया है। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीण चंद्रशेखर गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम धतूरिया ग्राम पंचायत भैंंसरावन एक बोतल में गंदा और पीले रंग का पानी लेकर पहुंचे जहां अपर कलेक्टर को गांव में पानी की समस्या से अवगत कराया
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सरकारी हेंडपंप और बोरवेल बंद पडे है वहीं ग्रामीणों द्वारा प्रायवेट बोरवेल से पानी लेने जाना पड़ता है जिससे गंदा और पीला पानी निकल रहा है जिसे ग्रामीण मजबूरी में पी रहे हैं वहीं क्षेत्रिय अधिकारियों को शिकायत की गई लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
इनका कहना है-
ग्राम पंचायत भैंसरावन के ग्राम धतुरिया गांव में पानी की समस्या है और एक निजी बोर से पीला गंदा पानी आ रहा है यह शिकायत आज जनसुनवाई में आई है हमनें पीएचई विभाग की क्षेत्रीय टीम को निर्देश दिए हैं और मौके पर टीम जाकर स्थिति को देखेगी और पानी की जांच भी कराऐंगें।
अरविंद शर्मा
एसडीओ पीएचई विभाग शिवपुरी
ग्राम पंचायत भैंसरावन के ग्राम धतुरिया गांव में पानी की समस्या है और एक निजी बोर से पीला गंदा पानी आ रहा है यह शिकायत आज जनसुनवाई में आई है हमनें पीएचई विभाग की क्षेत्रीय टीम को निर्देश दिए हैं और मौके पर टीम जाकर स्थिति को देखेगी और पानी की जांच भी कराऐंगें।
अरविंद शर्मा
एसडीओ पीएचई विभाग शिवपुरी
No comments:
Post a Comment