शिवपुरी/बमौरकला- जिले के सीमावर्ती कस्बे में संचालित मां बंगला वाली गौशाला में सोमवार की सुबह अचानक से धुआ निकलता दिखाइ दिया। जैसे ही धुंआ दिखाई लोगो में दहशत का माहौल पैदा हो गया ।
जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह जब गौशला का कर्मचारी कृष्णपाल यादव खाना खाने गया इसी बीच किन्हीं अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों के द्वारा गैशाला के भूसा गोदाम में आग लगा दी । आनन फानन में प्रशासन एवं गौसेवक गौशाला पहुचें और खनियाधाना से फायर ब्रिगेड बुलाई गई । गौसेवकों एवं ग्रामवासियों ने पूरी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, आग गौशाला के भूसा के गोदाम में लग चुकी थी जिसमें लगभग 360 क्विंटल भूसा भरा हुआ था।जो कि एक दिन पहने ही उसमें रखवाया गया था। पूरे दिन नगर के लोगों ने पूरे भूसे की आग बुझवाई एवं जले हुई भूसे को पृथक कराया ।यह आगजनी की घटना समस्त नगर में चर्चा का विषय बनी रही ।
जैसे ही मुझे जानकारी मिली मैं और गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष मोनू जैन तत्काल गौशाला पहुँचे एवं जनसहयोग के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की एवं मेरे द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है
मनमोहन शर्मा सचिव
ग्राम पंचायत बमौरकला
बहुत ही दुःखद घटना है जो भी दोषी हों उनको कढ़ी सजा मिले एवं दोषियों की जांच होनी चाहिए।हमने ग्राम एवं बाजार से एक-एक पैसा जोड़कर 360 क्विंटल भूसा खरीदा था जिसमें अधिकांश भूसा जल गया है ,जिस समय ये घटना हुई उस समय गौशाला का चौकीदार घर खाना खाने गया था।सचिव के द्वारा पुलिस में रिपार्ट दर्ज करा दी गई है
-अभिषेक जैन अध्यक्ष गौशाला समिति
No comments:
Post a Comment