---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, April 26, 2022

सामाजिक सरोकारों को लेकर ग्वाल समाज की बैठक (पंचायत)आयोजित, आगामी बैठक 15 मई को ठकुरपुरा में


संगठन निर्माण को लेकर आगामी बैठक 15 मई को ठकुरपुरा में

शिवपुरी- सामाजिक रूप से समाज को सशक्त बनाने के लिए ग्वाल समाज की बैठक (पंचायत)स्थानीय लुधावली छावनी में आयोजित की गई। इस बैठक(पंचायत)में मुख्य रूप से उपस्थित समाज बन्धुजनों के द्वारा सामाजिक सराकारों से जुड़े कार्यों को लेकर चर्चा की गई साथ ही सामाजिक संगठन निर्माण को लेकर आयोजित इस बैठक में ठकुरपुरा से रामसिंह भगतजी, भूपेन्द्र दीवान, धनीराम कछवाए, घोसीपुरा से हुकुमचंद महाते व लुधावली से रामप्रसाद मोहनियां, किशन लाल, जीवन लाल, बाबू महाते, पन्ना पडऱया, भीकम, गौरी पडऱया, राधेलाल रियार, गंगाराम मोहनियां, मुन्ना पडऱया, परसादी कछवाए, परसादी थम्मार, बृजेश रियार, दिनेश मोहनियां, राजा कछवाए, राजू ग्वाल आदि मौजूद रहे जिन्होंने सामाजिक विचारों को लेकर अपनी बात कही। 

इस बैठक(पंचायत)में ग्वाल समाज का पंजीकरण होना, सामूहिक विवाह सम्मेलन कराए जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पंचायत में मौजूद समाजजनों ने सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने को लेकर विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी साथ ही अधिक से अधिक संख्या में समाज बन्धु जुड़े इसे लेकर आगामी बैठक (पंचायत) 15 मई को ठकुरपुरा में सायं 4 बजे से आयेाजित की गई है। समस्त ग्वाल बन्धुजनों से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सामाजिक सहभागिता का आह्वान किया गया है।

No comments: