शिवपुरी- जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की तरफ से 29 जून को यूएनएसडीएनजी मानवता की सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 8:30 बजे अपना घर आश्रम में जाकर 25 गद्दे के कवर और कुछ जरूरत का सामान प्रभु जिओ को दिया गया और अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने कहा की अपना घर आश्रम के सदस्य यह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं की अपने घर से बेघर प्रभुजीओ को अपना घर आश्रम में लाकर उनकी सेवा और देखभाल करने का और हम लोगों से जो भी सहायता हो सकेगी तो हम लोग आगे भी करते रहेंगे और आज शिवपुरी स्वर्णा की सदस्य हमारी मीडिया रिपोर्टर जेसी आरती जैन ने अपनी विवाह वर्षगांठ के अवसर पर अपना घर आश्रम के उन प्रभुजीओ के साथ मिलकर उनको फल मिठाई आदि वितरित करके मनाई जिसमें सहयोग अध्यक्ष जैसी आशु अग्रवाल, जेसी प्रियंका शिवहरे, जेसी नीतू जैन, जेसी प्रियंका सोनी आदि लोगों का योगदान रहा।
शिवपुरी- जेसीआई शिवपुरी स्वर्णा की तरफ से 29 जून को यूएनएसडीएनजी मानवता की सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 8:30 बजे अपना घर आश्रम में जाकर 25 गद्दे के कवर और कुछ जरूरत का सामान प्रभु जिओ को दिया गया और अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने कहा की अपना घर आश्रम के सदस्य यह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं की अपने घर से बेघर प्रभुजीओ को अपना घर आश्रम में लाकर उनकी सेवा और देखभाल करने का और हम लोगों से जो भी सहायता हो सकेगी तो हम लोग आगे भी करते रहेंगे और आज शिवपुरी स्वर्णा की सदस्य हमारी मीडिया रिपोर्टर जेसी आरती जैन ने अपनी विवाह वर्षगांठ के अवसर पर अपना घर आश्रम के उन प्रभुजीओ के साथ मिलकर उनको फल मिठाई आदि वितरित करके मनाई जिसमें सहयोग अध्यक्ष जैसी आशु अग्रवाल, जेसी प्रियंका शिवहरे, जेसी नीतू जैन, जेसी प्रियंका सोनी आदि लोगों का योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment