कल से खुलेंगे स्कूल , मनेगा प्रवेश उत्सव:- डी पी सी मनोज निगम
जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी पर आयोजित की गई बैठक
शिवपुरी- जनपद शिक्षा केंद्र शिवपुरी पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमे नवीन सत्र को लेकर रूपरेखा तैयार की गई , बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर ने बताया कि स्कूल चलें हम अभियान का प्रथम चरण अंतर्गत 17 जून से स्कूल खुलने जा रहे है, इसी दिन शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन कर शालाओ मे प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा एवं विशेष भोज का आयोजन किया जाएगा एवं नवीन प्रवेश छात्रों को तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा , गतवर्ष के कक्षा 1 से 7 तक की कक्षाओ के बच्चों को 2 से 8 कक्षाओ मे प्रवेश दिया जावे , कक्षा 1 मे प्रवेश हेतु जानकारी संबंधित आँगनबाढी से सूची प्राप्त कर घर- घर संपर्क व सर्वे किया जाए तथा विगत सत्र के लक्ष्य के अनुरूप प्रवेश दिलाया जाए तथा छात्र छात्राओ को शिक्षण सामग्री वितरित की जाएगी ,
शासन के प्रावधान अनुसार पात्र हितग्राहीयों को छात्रबासों मे प्रवेश दिया जाए, इनमे कोरोना काल की भिविशिका मे जिन बच्चों के माता या पिता या दोनों नहीं रहे हों उन्हे प्राथमिकता दें, पीएम केयर योजना मे चिन्हित बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा मे लाने हेतु समुचित कार्यवाही की जाए , प्रत्येक शाला के संस्था प्रमुख द्वारा दिनांक 17.06.2022 से ही प्रतिदिन एम शिक्षा मित्र एप पर शाला मे उपस्थित छात्रों की संख्या एवं शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जाए एवं बाल सभा का आयोजना 18.06.2022 को किया जाएगा, जिसमे माँ की बगिया एवं शाला के स्वच्छता संबंधित गतिविधियों पर कार्य किया जाएगा वही 20 से 26 जून तक हाट बाजार के दिन पालक सम्मेलन आयोजित कर स्कूल शिक्षा विभाग की योजनाओ की जानकारी उपलव्ध कराई जाएगी,
सम्मेलन मे प्रत्येक पालक से बच्चों की शैक्षणिक स्थिति के साथ साथ शाला की स्थिति एवं हितग्राही मूलक योजनाए एवं नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रथम माह मे आयोजित होने बाली गतिविधियों से अवगत कराते हुए उनसे आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की जाए , स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत कार्यवाही निर्धारित समय सीमा मे संपादित करने के निर्देश कलेक्टर शिवपुरी द्वारा दिए गए है ,
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शाला स्तर पर आयोजित होगा जिसमे कक्षा 7 से 12 के बाचे शामिल होंगे, कक्षा 5 एव 8 की पूरक परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है सभी बच्चों को परीक्षा मे शामिल कराएं , बारिष को दृष्टिगत रखते हुए शालाओ मे आवश्यक व्यवस्था की जाए , आरटीई प्रवेश के संबंध मे प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है , कमजोर एवं बँचित वर्ग के बच्चों का अशासकीय शाला मे निशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन एवं सत्यापन 15 जून से प्रारंभ होकर 30 जून 2022 तक होंगे ।
बीआरसीसी शिवपुरी के अनुसार नामांकन को लेकर शिवपुरी विकास खंड की स्थिति अच्छी नहीं है , समस्त जन शिक्षक एवं नामांकन प्रभारी बी ए सी 3 दिवस मे नामांकन पूर्ण कराकर प्रतिवेदन बी आर सी सी को प्रस्तुत करेंगे , समस्त नोडल अधिकारी अपने अपने अशासकीय शालाओ के यू डाइस का कार्य 3 दिवस मे पूर्ण करा दे , कार्य पूर्ण न करने बाले अशासकीय शालाओ के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्ताव प्रेषित करे , वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जो निर्देश दिए गए है उनके अनुरूप मतदान केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करे । एवं पालन प्रतिवेदन जन शिक्षक के माध्यम से जमा करावे । सत्र 2022-23 हेतु अकादमिक कलेंडर राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी कर दिया गया है , इसके अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करे, जो इस प्रकार है -
कक्षा समय सीमा कार्यवाही विबरण
1 एव 2 सत्र प्रारंभ से सत्रांत तक मिशन अंकुर अंतर्गत एफ एल एन केंद्रित अभ्यास पुस्तिका एवं कक्षा पाठय पुस्तक आधारित शिक्षण
3 से 8 सत्र प्रारंभ से 15 अगस्त तक दक्षता उन्नयन कार्यक्रम,
15 अगस्त से 31 अक्टूबर 2022 तक एन -1 आधारित सेतु सामग्री एवं दक्षता उन्नयन बूस्टर पीरियड
1 नवंबर 2022 से सत्रांत तक एट ग्रेड शिक्षक
सत्र प्रारंभ होने पर सत्र प्रथम छात्रों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश मे किए गए कार्य को जांचा जाए तथा गतिविधियों पर कक्षा मे चर्चा करते हुए अनुभवों को साझा किया जाए, विगत वर्षों की भांति बेसलाइन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा इस हेतु छात्रों को अंकुर , तरुण एवं उमंग समूह मे बाँट कर कार्य करेंगे , सभी जनशिक्षक दिए गए निर्देशों के अनरूप जनशिक्षा केंद्र स्तर पर बैठक का आयोजन करेंगे एवं दिए गए निर्देशों के प्रत्येक शाला स्तर तक पहुँचाने का कार्य करेंगे, कोरोनो के विपरीत परिस्थियों के बाद स्कूल पुनः प्रारंभ किए गए है, अतः शिवपुरी बीआरसीसी होने के नाते मे आप सभी शिक्षक साथियों से बिनम्र अनुरोध करता हूँ कि अपने दयित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करते हुए राष्ट्र निर्माण मे पूर्ण सहयोग प्रदान करें ।
No comments:
Post a Comment