Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 20, 2022

वार्ड क्रं.4 में कांग्रेस से संजय गुप्ता पप्पू, 9 से रितु डिम्पल जैन, 20 से विजय बिन्दास ने की बड़ी जीत हासिल




शिवपुरी~ 
नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड क्रं.04 से चौथी बार पार्षद के रूप में पूर्व पार्षद संजय गुप्ता पप्पू ने 868 मत प्राप्त कर अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र कुमार गोयल को मिले 531 मत प्राप्त होने के साथ ही 337 मतों से पप्पू गुप्ता विजयी रही। वार्ड क्रं.9 से श्रीमती रितु डिम्पल जैन ने 1132 मत प्राप्त करने के साथ ही निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की श्रीमती पीताम्बरा एपीएस चौहान को 946 मत प्राप्त होने के बाद 186 मतों से पराजित किया। वार्ड कं्र.20 से बड़ी जीत हासिल करने में युवा भाजपा नेता विजय शर्मा बिन्दास रहे जिन्होंने 2086 मत प्राप्त किए और यहां रेखा गब्बर परिहार ने 1017 मत प्राप्त किए और यहां विजय बिन्दास ने बड़ी जीत के साथ ही 1069 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी को पराजित कर दिया। यहां कांग्रेस बहुत पीछे रहे। वार्ड क्रं.34 में समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक अध्यक्ष रही श्रीमती शशि ने 947 मत प्राप्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती वंदना अशोक अग्रवाल पत्रकार को 580 मत प्राप्त हुए जिसमें श्रीमती शशि शर्मा ने 367 मतों से श्रीमती वंदना अशोक अग्रवाल को पराजित किया। वार्ड क्रं.28 में युवा भाजपा नेता तारा राठौर ने 722 मत प्राप्त किए और यहां कांग्रेस के केके खण्डेलवाल ने 654 मत प्राप्त कर कड़ा संघर्ष किया लेकिन 68 मतों से तारा राठौर इस वार्ड से विजयी रहे। वार्ड क्रं.27 में दो बार के पूर्व पार्षद रहे श्रीमती अनीता अजय भार्गव को 906 मत प्राप्त हुए जबकि यहां निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती सुमन राजू मांझी (बाथम) ने 1173 मत प्राप्त करते हुए 267 मतों से दो बार के पार्षद रहे अजय भार्गव की पत्नि श्रीमती अनीता भार्गव को पराजित किया। वार्ड क्रं.36 में कांग्रेस के नव युवा नेता एमडी गुर्जर के द्वारा 1186 मत प्राप्त करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रतीक शर्मा नानू को 376 मिलने के साथ ही 812 मतों से बड़ी जीत हासिल की। 

No comments:

Post a Comment