Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 20, 2022

वार्ड क्रं.39 से निर्दलीय गौरव सिंघल, निर्दलीय राजू गुर्जर व निर्दलीय अरविंद ठाकुर भी जीते




शिवपुरी- 
नगरीय निकाय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों को निर्दलीय प्रत्याशियों ने मात दी। इसमें वार्ड क्रं.39 से निर्दलीय प्रत्याशी गौरव सिंघल ने 752 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी विवेक अग्रवाल को मिले 668 मत प्राप्त होने के साथ ही 84 मतों से पराजित कर दिया। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड क्रं.21 से पूर्व पार्षद रहे राजू गुर्जर ने 863 मत प्राप्त किए जबकि यहां दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी शरीफ खान को 770 मत प्राप्त हुए और इसके अलावा तीसरे नंबर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पदम चौकसे रहे और यहां निर्दलीय राजू गुर्जर ने 93 मतों से विजयश्री प्राप्त की। साथ ही वार्ड क्रं.7 से निर्दलीय प्रत्याशी अरविन्द ठाकुर ने 525 मत प्राप्त करते हुए भाजपा प्रत्याशी सुरेश सिंह कुशवाह को 455 मत प्राप्त होने के साथ ही 70 मतों से विजयश्री प्राप्त की। यहां महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन तीसरे स्थान पर रही।

No comments:

Post a Comment