---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 20, 2022

वार्ड क्रं.26 से सरोज रामजी व्यास हुए विजयी, वार्ड क्रं.6 से मोनिका सौरभ बिरथरे ने भी मारी बाजी



शिवपुरी
इसी क्रम में वार्ड क्रं.26 से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सरोज रामजी व्यास ने 1052 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती कविता सुरेन्द्र रजक पूर्व पार्षद को 492 मत मिलने के साथही 556 मतों के अंतर से पराजित किया। वार्ड क्रं.06 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती मोनिका सौरभ बिरथरे ने 1233 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी श्रीमती श्वेता तरूण अग्रवाल को 772 मत मिलने के साथ ही 461 मतों से पराजित किया।

No comments: