---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 20, 2022

वार्ड क्रं.17 से राजा यादव, वार्ड क्रं.3 से भानु दुबे जीते बड़े अंतर से, भाजपा के प्रदीप शर्मा भी जीते



शिवपुरी। 
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.3 से श्रीमती दीप्ति भानु दुबे ने 1148 मत प्राप्त कर एक ओर जहां अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी श्रीमती तृप्ती विशाल वर्मा मिले 298 मत मिलने पर 850 मतों से पराजित किया। इसके साथ ही वार्ड क्रं.17 में भी भाजपा प्रत्याशी राजा यादव ने 1254 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चंपा राठौर को 410 मत प्राप्त होने पर 835 मतों से पराजित किया।  इसके साथ ही वार्ड क्रं.8 से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप शर्मा ने 635 मत प्राप्त करते हुए यहां निर्दलीय प्रत्याशल अनिल कुशवाह को 528 मत मिलने के साथ ही 107 मतों से पराजित किया। यहां निर्दलीय साहब सिंह कुशवाह तीसरे स्थान पर जबकि कांग्रेस चौथे स्थान पर रही।

No comments: