---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 6, 2022

जरूरतमंदों के लिए आगे आए सीआईएटी अधिकारी व जवान, मिलकर किया रक्तदान


शिवपुरी-
देश के सबसे बड़े अद्र्वसैनिक बल सीआरपीएफ सीआईएटी जो कि जिला मुख्यालय के बड़ौदी में स्थित है जहां एक ओर इस बल में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारी व जवान देश सेवा में लगे हुए तो वहीं जनसेवा और समाजसेवा के साथ जरूरतमंदों की सेवा में भी सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान अग्रणीय रूप से आगे है। इसी क्रम में संस्थान के कमाण्डेट सुरेश कुमार यादव के निर्देशन में जब जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त की कमी होने के चलते स्थानीय एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। तब इस रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ सीआईएटी संस्थान के सहायक कमाण्डेट अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार निरीक्षक, सिपाही चालक अमित कुमार और सिपाही कार्तिक के साथ और भी अन्य जवानों ने आगे रक्तदान किया और इस शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया, यहां देश सेवा के साथ-साथ अपने उत्तरदायित्व का एक अनूठा उदाहरण रक्तदान के रूप में पेश करते हुए सीआरपीएफ सीआईएटी के द्वारा अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया गया। यहां जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय शिवपुरी के द्वारा इन अधिकारी-कर्मचारी व जवानों के द्वारा किए गए रक्तदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments: