---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 6, 2022

पतंजलि योग केन्द्र के द्वारा मनाया गया औषधि दिवस


शिवपुरी- शहर के टूरिस्ट वेलक सेंटर पर बाबा रामदेव के द्वारा संचालित पतंजलि योग केन्द्र के द्वारा आधुनिक आयुर्वेद के जनक परमश्रदेय आचार्य बालकृष्ण जी के अवतरण दिवस को औषधि दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इसी क्रम में शिवपुरी जिला मुख्यालय की संस्था पतंजलि योग केन्द्र के द्वारा औषधि दिवस का आयोजन टूरिस्ट वेलकम सेंटर परिसर में किया गया जहां आधा दर्जन विभिन्न औषधियों पौधों का रोपण किया गया। पतंजलि योग केन्द्र से जुड़ी पूर्व प्रभारी श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने बताया कि नियमित चल रही योग कक्षा के दौरान वेलकम सेंटर पहुंच कर योग शिक्षक बहन मीना शीतल के साथ मिलकर यह औषधि दिवस कार्यक्रम किया। इस अवसर पर यहां समाजसेवी विष्णु गोयल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना अग्रवाल ने की एवम संचालन मीना शीतल द्वारा किया गया। इस अवसर पर जड़ी बूटी दिवस के रूप में यहां पतंजलि योग केन्द्र के द्वारा विभिन्न औषधियों से युक्त औषधि पथरचटा, गिलोए, मीठानीम, बैजन्ती, जामफल, नींबू, बीलपत्र, कसौंदी आदि का रोपण किया गया। कार्यक्रम में अर्चना अग्रवाल द्वारा अंगवस्त्र डालकर अतिथिगण एवम सभी बहिनों का स्वागत किया गया जिसमे मीना शीतल,प्रीति गुप्ता, कंजन बंसल, रश्मि,नेहा, रामश्री, निकेता बंसल, उपस्थित रहे साथ ही भाईयो में संजय गुप्ता,हरिओम काका,विमल जैन मामा,विजय गोयल,प्रमोद शर्मा,रविराम शर्मा उपस्थित रहे।

No comments: