शिवपुरी-सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस के द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार बताना होगा कि 19 अगस्त को आरोपी आजाद पुत्र बचन सिंह लोधी निवासी ग्राम वैसोरा द्वारा शोशल मीडीया पर संपूर्ण ब्रह्मण समाज के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिस पर से ब्रह्मण समाज द्वारा फरियादी गुलाबचंद्र मिश्रा निवासी थनरा द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था जिस पर से आरोपी आजाद लोधी के विरुद्ध अपराध क्रं. 172/22 धारा 153 ए, 505 ता.हि. का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अति पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरीया के निर्देशन एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष भार्गव एवं थाना बल टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आरोपी आजाद पुत्र बचन सिंह लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम वैसोराकला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जे.आर. पर पेश किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया। उक्त सराहनीय कार्य में उप निरीक्षक संतोष भार्गव थाना प्रभारी दिनारा, सउनि सोवरन सिंह सिसोदिया, सउनि योगेन्द्र सिंह राणा, सउनि सतीश जयंत, सउनि हरवीर सिंह, सेवाराम पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment