राष्ट्रीय पोषण माह का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी-सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाए जाने हेतु जिले के भड़ाबावड़ी गांव में आज गुरुवार पोषण माह का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में गांव के आदिवासी महिलाओं के साथ चर्चा और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं को बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी पौष्टिक भोजन के संबंध में जानकारी भी दी गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गांव की सहरिया आदिवासी महिलाओं से चर्चा करते हुए विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और पटवारी व सचिव को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान गांव में हेल्थ चेकअप और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप भी लगाया गया।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं लेकिन हितग्राहियों के पास कार्ड नहीं है उन्हें आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराए जाएं। इसके अलावा यदि गांव में चरनोई भूमि है जिसे आबादी भूमि के रूप में घोषित किया जा सकता है जिससे कि ग्रामीणों को आवासीय भूमि उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा राशन, समग्र आईडी, मध्यान्ह भोजन आदि के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंद्रियाल, एसआरएलएम के जिला प्रबंधक अरविंद भार्गव, सीएमएचओ डॉ.पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिस्वर सहित विकासखंड स्तरीय और स्थानीय स्तर का आमला मौजूद रहा। इस मौके पर कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों ने बच्चों के साथ सामूहिक भोज किया और अंत में ग्रामीण महिलाओं को सहजन के पौधा वितरित कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के लिए कहा।
No comments:
Post a Comment