---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, September 24, 2022

हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का उद्देश्य है मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी


कोलारस के ग्राम अटलपुर में लगा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत समस्या निवारण शिविर

शिवपुरी- मप्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और जनता के लिए उन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ही माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव 17 सितम्बर से लेकर 31 अक्टूबर तक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान की शुरूआत की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य जन सामान्य हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें लाभान्व्ति कराना है ऐसे में यदि कोई भी हितग्राही शासकीय योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है तो वह मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लगने वाले शिविर में शामिल होकर इन योजनाओं का लाभ ले सकता है। मुख्यमंत्री की इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय कोलारस विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अटलपुर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से जनता से शासन की योजनाओं का लाभ लेने को लेकर अपना संबोधन दे रहे थे।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत अटलपुर सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों की जन समस्याओं को लेकर लगे शिविर में ग्रामीणजनों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराने हेतु चिह्नित किया गया व कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण भी हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेता यादव, पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बदरवास रामवीर यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अटलपुर तह. बदरवास विकासखंड के रहवासियों के लिए आयोजित जन समस्या निवारण शिविर का लाभ दिलाया गया जिसमें क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही शीघ्र निराकरण भी किया गया।

No comments: