---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, September 23, 2022

मुख्यमंत्री जन सेवा: अभियान ऊर्जा साक्षरता अभियान के तहत कलेक्टर ने ऊर्जा संरक्षण की दिलाई शपथ


शिवपुरी-
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को ऊर्जा साक्षरता अभियान का आयोजन किया गया। सभी शासकीय कार्यालयों व विभिन्न संस्थाओं में ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और छात्र छात्राओं को संबोधित किया। 

उन्होंने उत्कृष्ट विद्यालय में छात्र छात्राओं को ऊर्जा साक्षरता अभियान के प्रति जागरूक किया। सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले उपकरणों के अधिकतम उपयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। साथ ही सभी को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी पूरे प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत वेबसाइट या उषा एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद उसमें आने वाले प्रश्नों के जवाब देकर आप अपना सर्टिफिकेट जनरेट कर सकते हैं। सभी इस अभियान में ब?-च?कर भाग लें और शिवपुरी को ऊर्जा साक्षर जिला बनाएं।

No comments: