---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, October 17, 2022

दीप ज्योति को साक्षी बना कर लिया बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प


कहा-गांव में 18 से पहले लड़की का और 21 से पहले लड़कों का नहीं होने देंगे

शिवपुरी- बीते रोज कैलास सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमे ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे 18 से पहले लड़की का और 21 से पहले लड़कों का विवाह न करेंगे और न अपने आसपास होने देंगे। कार्यक्रम में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने गांव को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने दीपक एवं मोमबत्ती जलाकर बाल विवाह के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।

20 गांव में लिया बाल विवाह मुक्ति का संकल्प
सत्यार्थी फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर गिर्राज धाक ड़ ने बताया कि पोहरी विकासखंड के डिगड़ोली , भरतपुर बघेड़ , टुकी , जखनौद आदिवासी बस्ती, अमाही , मढख़ेड़ा , ककरा , भोजपुर, मचा खुर्द , बीलबारा खुर्द ,खैरा बैधारी, परासरी , डावरपुरा, अकुर्षी भोराना , गणेशखेड़ा, खैरारा, किशनपुरा , राजगढ़ खैररा , खरई डावर गांव में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि,बच्चों एवं ब?ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लेकर बाल विवाह के खिलाफ एकजुटता का संकल्प लिया।

इनका कहना है-
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सतत जागरूकता कार्यक्रम चलेंगे। बाल विवाह की अधिकता वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां विशेष प्रयास करेंगे। अभियान के तहत जागरूकता के सार्थक परिणाम सामने आएंगे।
राघवेंद्र शर्मा
बाल संरक्षण अधिकारी शिवपुरी

No comments: