Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 25, 2023

अधोरी तान्त्रिक मनोज नाथ आज शिवपरी में


शिवपुरी।
उज्जैन के अधोरी तान्त्रिक मनोज नाथ शिवपुरी आ रहे है, वह 26 जनवरी,गुरुवार को होटल टूरिस्ट विलेज मे दोपहर 1 से 4 बजे तक धर्मप्रेमीयो शिष्यों एवं नागरिकों से मुलाकात करेगे। जारी प्रेस विज्ञप्ति मे शालू गोस्वामी ने बताया कि अधोरी मनोज नाथ पर काल भैरव बाबा की कृपा है, अपनी कठोर साधना से कम उम्र मे ही विख्यात हो गये है। शिवपुरी मे एक दिन ही रूकेगे ओर धार्मप्रेमियो से मुलाकात भी करेंगे।  

No comments:

Post a Comment