शिवपुरी-शिवपुरी जिले में रोजगार को लेकर चार जगह उद्योग स्थापित करने हेतु भूमिपूजन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया जिसमें भेड़ फार्म पड़ौरा तह. कोलारस, ग्राम डेहरवारा तह. कोलारस, परिच्छा तह. पोहरी, ग्राम ददोई भानगढ़ तह. पोहरी में काफी समय पहले किया जा चुका है, लेकिन आज दिनांक तक एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया गया है इसलिए इस संबंध में उद्योग स्थापित करने हेतु कार्यवाही किया जाना आवश्यक है जिससे जिले में बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। इसके अलावा शिवपुरी नेशनल पार्क में शेर लाए जा रहे है इनको लेकर 17 गांव खाली कराए जा रहे है लगभग एक लाख की जनता भुखमरी, बेरोजगारी की कगार पर हो जाऐंगें, ऐसे में इन सभी के जीवनयापन के लिए कृषि भूमि के अन्य जगह पर पट्टे दिए जावे जिससे अपने बच्चों व परिवार का भरण-पोषण कर सके और बेरोजगारी बढऩे से बचेंगें।
शिवपुरी-शिवपुरी जिले में रोजगार को लेकर चार जगह उद्योग स्थापित करने हेतु भूमिपूजन मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया जिसमें भेड़ फार्म पड़ौरा तह. कोलारस, ग्राम डेहरवारा तह. कोलारस, परिच्छा तह. पोहरी, ग्राम ददोई भानगढ़ तह. पोहरी में काफी समय पहले किया जा चुका है, लेकिन आज दिनांक तक एक भी उद्योग स्थापित नहीं किया गया है इसलिए इस संबंध में उद्योग स्थापित करने हेतु कार्यवाही किया जाना आवश्यक है जिससे जिले में बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। इसके अलावा शिवपुरी नेशनल पार्क में शेर लाए जा रहे है इनको लेकर 17 गांव खाली कराए जा रहे है लगभग एक लाख की जनता भुखमरी, बेरोजगारी की कगार पर हो जाऐंगें, ऐसे में इन सभी के जीवनयापन के लिए कृषि भूमि के अन्य जगह पर पट्टे दिए जावे जिससे अपने बच्चों व परिवार का भरण-पोषण कर सके और बेरोजगारी बढऩे से बचेंगें।
No comments:
Post a Comment